”प्रतियोगिता अपनी योग्यता को जांचने एवं लक्ष्य साधने का सबसे कारगार प्लेटफार्म”

Fatehabad News
Jakhal News: ''प्रतियोगिता अपनी योग्यता को जांचने एवं लक्ष्य साधने का सबसे कारगार प्लेटफार्म''

जाखल (सच कहूँ/चुड़ल कलां)। Jakhal News: पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के तत्वाधान में बरेटा रोड़ स्थित कर्नल कॉलेज ऑफ फिजिकल ऐजुकेशन चुड़ल कलां (संगरूर) में तीन दिवसीय इंटर कॉलेज बास्केटबॉल खेल प्रतियोगिता का आज दूसरा दिन था। इस मौके पर फिजिकल विभाग के एचओडी डॉ.अमरप्रीत सिंह बतौर मुख्यतिथि के रूप उपस्थित हुए। डॉ.अमरप्रीत सिंह ने कहा, कि प्रतियोगिता अपनी योग्यता को जांचने एवं लक्ष्य साधने का सबसे कारगार प्लेटफार्म हैं। इसलिए प्रत्येक खेल प्रतियोगिता में खिलाडी अपनी पूरी शक्ति के साथ खेले, फिर देखना सफलता आपके राह मे कदम विछाएगी। Fatehabad News

जिन 4 टीमों ने कल लीग मैच में प्रवेश किया था। उन टीमो के बीच अब तक 4 मैच खेले गये हैं। उनमे से आज के दिन पहला मैच कर्नल कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन और बाबा फरीद कॉलेज दिओन के बीच हुआ। जिसमें से विजेता टीम कर्नल कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन चुरल कलां ने मैच को 86-64 अंक से अपने नाम कर लिया हैं। आज का दूसरा मैच रॉयल कॉलेज बोरावल और ए.सी.पी. कॉलेज मस्तुआना साहिब के बीच खेला गया हैं। जिसमें से विजेता टीम ए.सी.पी. कॉलेज मस्तुआना साहिब ने मैच को 77-48 अंको से जीत प्रप्त की। Fatehabad News

आज का तीसरा मैच आर.जी.सी. बोरावल और कर्नल कॉलेज आॅफ फिजिकल एजुकेशन चुरल कलां के बीच हुआ। जिसमें से विजेता टीम कर्नल कॉलेज आॅफ फिजिकल एजुकेशन चुरल कलां ने मैच को 81-67 अंको से जीता। चौथा मैच ए.सी.पी. कॉलेज मस्तुआना साहिब और बाबा फरीद कॉलेज दिओन के बीच हुआ। जिसमें से विजेता टीम ए.सी.पी. कॉलेज मस्तुआना साहिब ने मैच को 74-24 अंको से जीता। Fatehabad News

उसी बीच औम प्रकाश राठी जी ने विजेता खिलाडियों व उपविजेता खिलाडियों को सफलता का मूलमंत्र देते हुए कहा, कि असफलता से निराश न होकर बल्कि उससे प्रेरणा लेकर अपने लक्ष्य की और अधिक ऊर्जा के साथ बढना चाहिए और अपनी कमियों को दूर करके भविष्य में अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक नये रास्ते की खोज करनी चाहिए।

कल फिर लीग के दो मैच खेले जाएंगे। जिसमें से पहला मैच आर.जी.सी बोरावल और बाबा फरीद कॉलेज दिओन के बीच खेला जाएगा। जीतने वाली टीम को तीसरे स्थान और हारने वाली टीम को चौथा स्थान मिलेगा। दूसरा और फाइनल मैच कर्नल कॉलेज आॅफ फिजिकल एजुकेशन चुरल कलां और ए.सी.पी. कॉलेज मस्तुआना साहिब के बीच खेला जाएगा। जीतने वाली टीम पहले स्थान पर ओर हारने वाली टीम दूसरे स्थान पर रहेगी। Fatehabad News

यह भी पढ़ें:– PAK vs ENG: नोमान अली का कहर, पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 152 रन से हराया