इस कम्पनी की ‘अनूठी पहल’, एक रुपए में मिलेगी डॉक्टर की सेवाएं!

Hanumangarh News
कम्पनी की 'अनूठी पहल', एक रुपए में मिलेगी डॉक्टर की सेवाएं!

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। भारत की नम्बर वन हेल्थ केयर टस्कर कम्पनी (Health Care Tusker Company) के मॉल का शुभारंभ शुक्रवार को हनुमानगढ़ टाउन की नई धान मंडी में आइसीआइसीआइ बैंक के पास एमडी फिजिशियन डॉ. परस जैन की ओर से गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में रिबन काटकर किया गया। Hanumangarh News

इस मौके पर कम्पनी के एचआर कपिल शर्मा, स्टोर मैनेजर जगजीत सिंह, फार्मासिस्ट धर्मेंद्र, दानाराम, कमल, मार्केटिंग मैनपाल आदि मौजूद थे। मॉल में डाइटिशियन के रूप में रुखसार बानो, डॉ. पवन यादव सेवाएं देंगे। कम्पनी के एचआर कपिल शर्मा ने बताया कि इससे पूर्व राजस्थान में दो स्टोर ओपन किए जा चुके हैं।

कम्पनी का हेल्थ केयर मॉल खोलने का उद्देश्य मरीज को एक ही छत्त के नीचे बीमारी का इलाज कर उसे निजात दिलाने का प्रयास करना व मरीज का चिकित्सा उपचार चाहे वह किसी प्रकार की जांच हो, दवाइयां उपलब्ध करवाना आदि के संबंध में राहत देना है। मॉल पर 24 घंटे दवाइयों के साथ-साथ डॉक्टर की सुविधा भी मिलेगी। Hanumangarh News

यदि डॉक्टर की ओर से कोई जांच लिखी जाती है तो वह भी सीआरएल लैब से बाजार से डिस्काउंट रेट पर की जाएगी। डॉ. परस जैन ने बताया कि यहां पर 365 रुपए का शुल्क देकर साल भर डॉक्टर की सुविधा निशुल्क पा सकेंगे। बेबी केयर, आयुर्वेदिक, जनरल मेडिसिन बाजार से काफी उचित रेट पर मिलेगी। होम डिलीवरी की सुविधा निशुल्क रहेगी। Hanumangarh News

फूटा गुस्सा, विद्युत विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन