पंचकूला(सच कहूँ न्यूज)। नगर निगम पंचकूला की ओर से लगाए गए डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए सबसे रेट्स डालने वाली कंपनी अब 2340 रुपये प्रति टन कूड़ा उठाने के लिए तैयार हो गई है। नगर निगम द्वारा कूड़ा कलेक्शन का काम एजेंसी के जरिए शुरू होने के बाद लोगों को मासिक भुगतान नहीं करना पड़ेगा। पूरे निगम एरिया से लगभग 145 टन रोजाना कूड़ा निकलता है। चयनित एजेंसी को हर घर से कूड़ा एकत्रित करना होगा। कमर्शियल एरिया, पब्लिक और रेजिडेंशियल एरिया के डस्टबिनों से भी कूड़ा उठाना होगा। गाड़ियों पर कूड़ा एकत्रित करने के लिए समय सारणी लिखनी होगी। एजेंसी को पिट्स, विंडरोज, बायो मेथेनेशन, आरडीएफ पेलेट्स इत्यादि प्लांट का टेक्नोलॉजी के हिसाब से नगर निगम की सलाह से प्रोसेसिंग करनी होगी।
शहर भर से रोजाना निकलता है 145 टन गारबेज
नगर निगम ने 11.45 करोड़ रुपये का टेंडर लगाया था, लेकिन न्यूनतम बिड 14 करोड़ रुपये की मिली , जोकि निगम द्वारा निर्धारित राशि से अढ़ाई करोड़ रुपये अधिक खर्च था। इसी के चलते नगर निगम और अधिकारियों के बीच दो दौर की बातचीत हुई। 2340 रुपये प्रति टन तक कंपनी मान गई है। शहर भर से रोजाना 145 टन गारबेज उठता है। निगम ने काफी मंथन करके 2177 रूपए प्रति टन के हिसाब से टेंडर लगाकर बिडर्स को आमंत्रित किया था। अब मिनिमम बिड 2590 रूपए टन के हिसाब से मिली। कंपनी ने मौके पर प्लांट भी लगाना है, जिससे गारबेज का डिस्पोजल हाथ के हाथ सुनिश्चित होगा।
12 बजे से पहले एकत्रित करना होगा कूड़ा
मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया कि एजेंसी को शहर के किसी भी घर से, वल्क वेस्ट जनरेटर, इंस्टिट्यूशन और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन से कोई भी चार्ज लेने का अधिकार नहीं होगा। एजेंसी को एनजीटी की हिदायतों के अनुसार हेजार्डस वेस्ट, बायो मेडिकल वेस्ट कॉल करना होगा। शहर के कूड़े को अलग-अलग करके डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचाना होगा। अर्बन लोकल बॉडी विभाग की कंसल्टेशन के हिसाब से पूरा कूड़ा 12 बजे से पहले एकत्रित करना होगा। पूरी मॉनिटरिंग के तहत मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक वेट ब्रिज, मूवेबल इन्वेंटरी, रेडियो फ्रिकवेंसी, एडेंटीफिनेशन डिवाइस लगानी होगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।