– Commonwealth Judo Championships –
खरखौदा (सच कहूं/ हेमंत कुमार)। कॉमनवेल्थ जूडो चैम्पियनशिप (Commonwealth Judo Championships) जो कि माल्टा, यूरोप में 4 से 7 अप्रैल को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के जूडो खिलाड़ी जतिन ने सीनियर व जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक व कैडेट वर्ग में रजत पदक जीतकर देश, प्रदेश व स्कूल का नाम रोशन किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि जतिन एक बेहतरीन खिलाड़ी है । 17 साल की आयु में जतिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 3 पदक व राष्ट्रीय स्तर पर 6 पदक प्राप्त कर चुका है। खेलो के उत्थान के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण ने जूडो खेल सहित पाँच खेलों का खेलो इंडिया सैंटर स्थापित किया है। जतिन भविष्य में ओलम्पिक में भी पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन करेगा।
जतिन के दादा रामकंवार ने बताया कि 2018 में प्रताप स्कूल की शिक्षा एवं खेल गतिविधियों को देखते हुए स्कूल हॉस्टल में करवाया था। तभी से जतिन ने जूडो खेल का अभ्यास आरंभ किया आज जतिन ने जो भी उपलब्धि प्राप्त की है उसके लिए हम प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति के बहुत आभारी हैं। प्रताप स्कूल में मिलने वाली शिक्षा एवं खेलों की अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं को देखते हुए मेरा पूरा विश्वास है प्रताप स्कूल भारतीय खेलों के उत्थान में मील का पत्थर साबित होगा। पदक जीतने पर जतिन को प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति की तरफ से 5100 रू का चैक, स्मृति चिह्न व खेल किट देकर व जतिन के पिता, ताउ व दादा को शॉल भेट कर सम्मानित किया गया।
पदक विजेता खिलाड़ी जतिन ने बताया कि प्रताप स्कूल में मिलने वाली खेल सुविधाओं, कुशल प्रशिक्षण, अपने परिवार के सहयोग से ही वह यह उपलब्धि प्राप्त कर सका है और भविष्य में ओलम्पिक में भी पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेगा। विद्यालय में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, उपप्राचार्य नरेश कुमार, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, जूडो कोच मोहित पंवार, रोहित दहिया, जतिन के पिता जी संदीप दलाल, ताउ जी रणबीर व दादा जी रामकंवार ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने जतिन को भारतवर्ष का नाम रोशन करने पर बधाई दी तथा भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया।