पीबीडीएसयूएचएस के रजिस्ट्रार इस कमेटी के अध्यक्ष
चंडीगढ़(सच कहूँ ब्यूरो)। प्रदेश सरकार ने शैक्षणिक सत्र-2017 के लिए निजी गैर-सहायता प्राप्त चिकित्सा तथा दंत चिकित्सा शिक्षा संस्थानों और निजी विश्वविद्यालयों के तहत आने वाले संस्थानों में एमबीबीएस तथा बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ओपन मैरिट श्रेणी तथा प्रबंधन श्रेणी की सीटों के लिए प्रवेश या काउसंलिग कमेटी का गठन किया है। चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (पीबीडीएसयूएचएस) रोहतक के रजिस्ट्रार इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे।
उन्होंने बताया कि कमेटी के अन्य सदस्यों में इस विश्वविद्यालय के शैक्षणिक मामलों के डीन, पंडित भगवत दयाल शर्मा स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, रोहतक के निदेशक, पंडित भगवत दयाल शर्मा स्नातकोत्तर दंत चिकित्सा विज्ञान संस्थान,रोहतक के प्रधानाचार्य, विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक, सभी निजी चिकित्सा तथा दंत चिकित्सक संस्थानों के निदेशक या प्रधानाचार्य, विश्वविद्यालय के विधि अधिकारी तथा चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के निदेशक का प्रतिनिधि, शामिल होंगे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।