सरकारी योजनाओं की जानकारी के अभाव में लाभ से वंचित था दिव्यांग बालक
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जरूरतमंदों की मदद के लिए अग्रिम पंक्ति में खड़ी रहने वाली यूथ वीरांगनाओं की ओर से गुरुवार को एक जरूरतमंद दिव्यांग बालक को ट्राई साइकिल भेंट की गई। ट्राई साइकिल पाकर दिव्यांग बालक के चेहरे पर खुशी झलक उठी। दिव्यांग के परिजनों का कहना था कि सरकार की ओर से दिव्यांगों के सहयोग के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं परन्तु योजनाओं की जानकारी के अभाव में उनके दिव्यांग बेटे को किसी भी तरह की सहायता नहीं मिल पाई है। यूथ वीरांगना भावना ने बताया कि यूथ वीरांगनाओं की ओर से पिछले कई सालों से मानवता की भलाई के लिए नि:स्वार्थ कार्य किए जा रहे हैं। Hanumangarh News
इसी कड़ी में उक्त दिव्यांग बालक के बारे में पता चला तो यूथ वीरांगनाओं ने आपसी सहयोग से धनराशि एकत्रित कर ट्राई साइकिल खरीदकर भेंट की। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की हर संभव मदद करनी चाहिए। समाज में दिव्यांग व्यक्तियों को सहयोग और सम्मान की आवश्यकता है, जिसे सक्षम व्यक्तियों को ध्यान में रखते हुए सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर किरण सुखीजा, रजनी, ममता, रेणु, मीनाक्षी, रीमा, सरोज सहित कई अन्य यूथ वीरांगनाएं मौजूद थीं। Hanumangarh News
Jaipur Fire, 5 burnt Alive: आग में 3 बच्चों सहित 5 जिंदा जले! कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलती!