सच कहूँ/सुरेन्द्र गिल, टोहाना। टोहाना में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने गत दिवस मेरी क्रिसमस पर झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले गरीब बच्चों को खिलौने बांटे। शाह सतनाम सिंह जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सदस्य व अन्य सेवादारों खिलौने लेकर भूना रोड, रतिया रोड, हिसार रोडके अलावा अन्य जगहों पर जाकर गरीब बच्चों को खिलौने बांटे। इस बारे में जानकारी देते हुए ब्लॉक भंगीदास नरेंद्र ठकराल ने बताया कि साध-संगत के द्वारा गरीब बच्चों को खिलौने बांटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गरीबी के कारण ये बच्चे खिलौने नहीं खरीद पाते वमायूस हो जाते हैं।
इसी के चलते साध-संगत ने विभिन्न जगहों पर जाकर आर्थिक तौर पर गरीब परिवारों के बच्चों को खिलौने दिए हैं ताकि वे मायूस महसूस ना करें। इस अवसर पर जिम्मेवार रमेश सैनी, जितेंद्र इन्सां, प्रवीण इन्सां, मांगेराम, भागसिंह, डॉ. गुरबचन सिंह, राजू वर्मा, शीशपाल रहेजा, संजय, राजकुमार जमालपुर, चांदी राम, सिमर, मोंगा समेत अन्य मौजूद रहे।
मानवता भलाई कार्यों को लेकर साध-संगत ने कसी कमर
गांव सुमेल में आयोजित नामचर्चा में साध-संगत ने आने वाले नए साल में अवतार महीने को लेकर डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के कार्यों को और तेजी से करने के लिए कमर कस ली है। रविवार दोपहर बाद नागली रोड पर दर्शन इन्सां के फार्म हाउस पर नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें साध-संगत ने शिरकत कर रामनाम का गुणगान किया। भंगीदास विक्रम इन्सां ने पवित्र नारा लगाकर नामचर्चा की शुरूआत की। इस दौरान कविराज भाइयों ने शब्द भजन गाकर संतों के अनमोल वचन को बताया। नामचर्चा उपरांत अवतार महीने में डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के कार्यों को और ज्यादा तेजी के साथ करने का आह्वान भी किया गया। इस अवसर पर डॉ. जितेंद्र गिल, रामनिवास जांगड़ा, सतविंदर गिल, धनेंद्र गिल, पौनी, कृष्ण, सोनू, हुकमा इन्सां, सौरभ इन्सां व अन्य मौजूद थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।