डेरा श्रद्धालुओं का सराहनीय प्रयास: बिछुड़े युवक को परिवार से मिलवाया

Green-S-Welfare-Work

(सच कहूँ/किरण रत्ती)। बुट्टर बद्धनी/ अजीतवाल। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लॉक बुट्टर बधनी के गांव राउके कलां के डेरा श्रद्धालुओं ने ग्रामीणों की मदद से मानसिक परेशान अमर सिंह नामक युवक को परिवार से मिलाया।

जानकारी के अनुसार भंगीदास गुरजंट सिंह ने बताया कि उसे 29 जनवरी को फोन पर पे्रमी मेहर सिंह ने बताया कि कोई नौजवान व्यक्ति बद्धनी वाली सड़क पर बेसहारा हालत में घूम रहा है तो हम तुरंत वहां पहुंचें और साथ ही इसकी सूचना गांव के सरपंच को दी। गांव के अन्य व्यक्ति भी वहां पहुंच गए। भंगीदास ने बताया कि अमर सिंह अपनी पहचान नहीं बता सका, तो उन्होंने वे अपने घर ले आए और दो दिन तक उसकी देखभाल करने उपरांत वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर की। वीडियो को देखकर उसके पारिवारिक सदस्यों ने उनसे संपर्क किया और बुधवार को ग्रामीणों की उपस्थिति में अमर सिंह को उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया।

पारिवारिक सदस्यों ने कहा कि कि धन्य है वह गुरू जी, जो अपने शिष्यों को ऐसी शिक्षाएं दे रहे हैं। उन्होंने पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का विशेष तौर पर धन्यवाद किया। इस मौके मनप्रीत सिंह, सेवक सिंह, जरनैल सिंह, गुरमीत सिंह, जसप्रीत सिंह, जगसीर सिंह, गुरदित्त सिंह आदि उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।