शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने का किया भारत में पहली बार अनूठा प्रयास
-
सरदार भगत सिंह के भतीजे अभय सिंह संधू ने किया कैटलॉग का विमोचन
उकलाना, कुलदीप स्वतंत्र। उकलाना खंड के नंगथला गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के फाइन आर्ट प्रवक्ता डॉ राजेश जांगड़ा को फाइन आर्ट विंग का जिला अध्यक्ष चुना गया है । गौरतलब है कि सामाजिक उत्थान को समर्पित राष्ट्रीय संस्था निफा ने हिसार में फाइन आर्ट विंग की स्थापना की है, इस विंग के अध्यक्ष डॉ राजेश जांगड़ा ,सचिव अभिमन्यु सोनी व प्रेस प्रवक्ता अनुराधा खरे को नियुक्त किया गया है । गत दिवस इस विंग ने शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रीय स्तरीय ऑनलाइन चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया ।जिसमें भारत के 150 कलाकारों के साथ -साथ अन्य देशों के कलाकारों ने भी अपनी -अपनी कलाकृतियां भेजी ।
इस आयोजन के लिए पदम विभूषण श्री राम सुथार, पदम श्री तिलक गीतआई, समेत राष्ट्र के अन्य अनेकों वरिष्ठ चित्रकार श्री विजय बिसवाल, विजेंद्र शर्मा, बृजमोहन आर्य सहित अनेकों वरिष्ठ शिल्पकारों ने हस्ताक्षर युक्त शुभकामनाएं भेजी, इस प्रदर्शनी के लिए आकर्षक कैटलॉग का विमोचन निफा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रीतपाल पन्नू, सरदार भगत सिंह के भतीजे अभय सिंह संधू, शहीद सुखदेव के सुपुत्र श्री अनुज थापर के कर कमलों द्वारा किया गया । निफा फाइन आर्ट विंग के द्वारा शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने का यह अनूठा प्रयास भारत में प्रथम बार किया गया । जिसमें राष्ट्र के अनेक कलाकारों ने अपनी अपनी कलम के माध्यम से अनेकों प्रकार की प्रभावशाली कलाकृतियां भेजी ।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।