Combined Eligibility Test : अंबाला में सेंटर पर लटका मिला ताला, अभ्यर्थियों का हंगामा

Combined Eligibility Test

सीईटी ग्रुप सी के तहत दो चरणों में आयोजित होनी है परीक्षा

अंबाला (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में आज से संयुक्त पात्रता परीक्षा (Combined Eligibility Test) शुरू हो चुकी है। इसके लिए सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है। अभ्यर्थी देर रात ही बस अड्डों पर पहुंचने लगे। सोनीपत से रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, पलवल की बसों का परिचालन 3 बजे ही कर दिया गया था। सबसे पहले इन्हीं जिलों के लिए बस गई। वहीं अंबाला में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए सेंटर में पहुंचे अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। रोल नंबर में सेंटर अंबाला छावनी डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लिखा था। जैसे ही गुरुग्राम, रेवाड़ी, भिवानी, सिरसा, करनाल, पानीपत के अभ्यर्थी सेंटर पहुंचे तो पता लगा कि इस स्कूल में कोई सेंटर न होने के चलते ताला लगा हुआ था। सभी ने नारेबाजी करते हुए धरना दिया। जिले भर में 52 सरकारी व निजी बसों का संचालन किया गया। सीईटी ग्रुप सी के तहत दो चरणों में परीक्षा आयोजित होनी है।

ये भी पढ़ें:-सोपोर में दो ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी गिरफ्तार

सोनीपत बस अड्डे से सुबह 4.10 पर गुरुग्राम के लिए 6 बस रवाना हुई। सोनीपत में एक बस में करीब 70 अभ्यर्थियों को भेजा जा रहा है। 6 बजे तक 39 बस भेजी गई, इनमें 7 पलवल भेजी गई हैं। निजी स्कूलों की बसें भी बस अड्डे पहुंची। दूसरे जिलों से आने वाले अभ्यर्थियों को लेकर जिले में बनाए परीक्षा केंद्रों तक जाएंगी।

करनाल से 7 मार्गों पर अब तक 24 बसें गई हैं

करनाल जैसे ही बस की सवारियां पूरी हो रही हैं, रोडवेज की ओर से बसें चलाई जा रही है। करनाल से 7 मार्गों पर अब तक 24 बसें गई हैं। सुबह चार बजे पहली बस रवाना हुई थी। यहां रोडवेज के महाप्रबंधक कुलदीप सिंह मौके पर हैं और वे खुद बसों का संचालन देख रहे हैं।

जींद में सुबह चार बजे पहली बस रवाना हुई

जींद में सुबह चार बजे ही बस स्टैंड से बसें रवाना होनी शुरू हो गई। नए बस स्टैंड से हरियाणा रोडवेज की व परिवहन समिति की बसें रवाना की गई। पुराने बस स्टैंड से निजी स्कूलों की हायर की गई बस रवाना की गई। सबसे पहले चार बजे हिसार के लिए बस निकली इसके बाद धीरे-धीरे सभी निर्धारित रूटों पर बसों का चलन शुरू हो गया। हालांकि अभी तक पूर्ण शांति माहौल में बसें रवाना हो रही है लेकिन अभ्यार्थियों में जाने के लिए मारामारी का माहौल चल रहा है। पूरी व्यवस्था को संभालने के लिए डीसी डॉ मनोज कुमार यादव ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्ति किए हैं। काफी संख्या में पुलिस बल नए व पुराने बस स्टैंड पर तैनात किया गया है। वहीं कुरुक्षेत्र से अब तक 70 बसें रवाना हो चुकी हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।