सम्मिलित प्रयासों से देश प्रगति के रास्ते पर बढ़ेगा : पीयूष गोयल

Piyush-Goyal

उद्योग मंत्री पीयूष गोयल बोले-भारत वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में विश्व का नेतृत्व भी कर सकता है (Piyush Goyal )

  • वित्त मंत्री ने राहत पैकेज में सभी वर्गों का रखा ध्यान

नई दिल्ली (एजेंसी) । केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल वीरवार को कहा कि छोटे उद्योगों , बड़ी कंपनियों, मजदूरों , किसानों और शिल्पकारों के प्रयासों से देश निश्चित रूप से प्रगति के रास्ते पर बढ़ेगा और वैश्विक आपूर्ति श्रंखला में केंद्रीय भूमिका निभाएगा। गोयल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ को सफल बनाने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत होगी। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहत पैकेज में सभी वर्गों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया है . इस पैकेज में समाज के सभी वर्गों को लाभ मिलेगा।उन्होंने कहा कि छोटे उद्योग और बड़ी कंपनियों , हस्तशिल्प से जुड़े लोगों , खादी और ग्रामोद्योग किसानों तथा समाज के अन्य तबकों के सहयोग से भारतीय अर्थव्यवस्था को गति मिलने तय है।

सरकार ने 12 उद्योग के क्षेत्रों का किया चयन

उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार ने ऐसे उद्योग क्षेत्रों और उत्पादों का चयन किया है जो अन्य देशों के क्षेत्र के उद्योग क्षेत्रों और उत्पादों से बेहतर हैं। ऐसे उत्पादों को और बेहतर बनाने तथा इन्हें अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहुंचाने के प्रयास किये जाने चाहिए।

  • सरकार ने ऐसे 12 उद्योग के क्षेत्रों का चयन किया है।
  • जिनमें भारत न केवल आत्मनिर्भर है।
  • बल्कि वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में विश्व का नेतृत्व भी कर सकता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।