Noida: जनता की सेवा सदैव ऐसे ही करता रहूँगा: अशोक भाटी

Noida News
Noida News: जनता की सेवा सदैव ऐसे ही करता रहूँगा: अशोक भाटी

कॉलोनी वासियों ने रोड निर्माण करवाने पर किया अशोक भाटी का भव्य स्वागत

नॉएडा (सच कहूँ न्यूज़)। Noida News: भट्टा कॉलोनी गांव सलारपुर भंगेल ग्रीन लेवान्स पब्लिक स्कूल के बच्चों को एवं कॉलोनी वासियों को निकालने में हो रही परेशानियों को देखते हुए कालोनी वासियो ने भाकियू जिलाध्यक्ष अशोक भाटी को इसकी जानकारी दी गई। जिस पर कार्रवाई कराते हुए जिला अध्यक्ष अशोक भाटी ने तत्काल अफसरों से कहकर रोड का नवनिर्माण कराया। और कॉलोनी वासियों ने रोड निर्माण करवाने पर भाकियू जिला अध्यक्ष अशोक भाटी का धन्यवाद एवं भव्य स्वागत कार्यक्रम रखा। Noida News

और कॉलोनी वासियों ने पुष्प गुच्छ देकर और पुष्पमला पहनकर एवं ढोल नगाड़ों के साथ जिलाध्यक्ष अशोक भाटी और उनकी टीम का भव्य स्वागत किया। इस दौरान नवनिर्मित रोड का अशोक भाटी ने रिबन काटकर रोड का शुभारंभ किया। उनके साथ सुखबीर प्रधान मनोज त्यागी सुनील भाटी पार्थ गुर्जर निखिल चौधरी हनी सिंह सिंहराज गुर्जर जोगिंदर भड़ाना आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। भाकियू जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने कहा कि में सीईओ नोएडा प्राधिकरण लोकेश एम, डीज़ीएम विजय रावल, एसएम अनिल मोरल का तत्काल रोड निर्माण कराने पर आभार व्यक्त करता हूँ।

कहां कि कुछ दिन पूर्व सीईओ लोकेश एम का गांव में निरीक्षण के दौरान बैठक कराई थी। जिसमें बारात घर पुलों का नवनिर्माण। रोड. नाली। जैसी अन्य समस्याओं से उन्हें अवगत कराया था। उन्होंने कहा की जनता की सेवा जनता की सेवा सदैव ऐसे ही करता रहूँगा । और कहा कि आगे भी कोई मौका जनता सेवा का देगी तो उसे भी पूरा कराने का प्रयास अवश्य करूंगा । कहा कि जरूरत के हिसाब से रोड और नालियों का काम किया जा रहा है। अन्य काम भी जल्द शुरू किए जाएंगे। Noida News

इस मौके पर यह गणमान्य लोग रहे मौजूद | Noida News

इस मौके पर दिनेश भाटी, गजराज अवाना, राजेश सिंह, प्रतीक सिंह, नरेश चंद्र शर्मा, खेमचंद चौहान, पीयूष सिंह, बंटी, चेतन शर्मा, विनोद त्यागी, मनोज अवाना, मोहम्मद खान, मोहित अवस्थी, राजेंद्र सिंह, अमित त्यागी, गिरधारी लाल, लव अग्रवाल, ललित राकेश, महिपाल सिंह, अरविंद, धीरज, सीस्मिक अग्रवाल, उत्तम सिंह, पवन कुमार, बब्बन कुमार, दलबीर सिंह, यामीन खान, सुभाष सिंह, नरेश कुमार, योगेंद्र गुप्ता, राजेंद्र बंसल, तेजपाल चौहान आदि गणमान्य लोह इस स्वागत समारोह में मौजूद रहे। Noida News

यह भी पढ़ें:– गांव भून्दड़ी व अखाड़ा पुलिस छावनी में तब्दील

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here