कर्नल के बेटे ईशान सिंह राव बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट
श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज/लखजीत सिंह)। जिले से गाँव फतूही के रहने वाले कर्नल जगदीश राव (Colonel Jagdish Rao) के बेटे ईशान सिंह राव ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकैडमी, चेन्नई में ट्रेनिंग प्राप्त करके 9 सितंबर को भारतीय सेना की आर्टिलरी रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट के पद नियुक्त हुये हैं। चेन्नई में शनिवार को पासिंग आउट परेड समारोह के बाद भारतीय सेना को युवा ऑफिसर्स मिल गये, इसके अलावा मित्र देशों के… कैडेट भी ऑफिसर्स ट्रेनिंग, अकैडमी से कड़ा प्रशिक्षण लेकर अपने अपने देश की सेना का हिस्सा बने हैं। भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने बतौर निरीक्षण अधिकारी परेड की सलामी ली। Sri Ganganagar News
इस समारोह के दौरान उनके परिवार के साथ ईशान की बड़ी बहन और सुपर मॉडल शिवांगी सिंह राव भी मौजूद थी, शिवांगी मेरठ में मई क्वीन-2022 और मिस राजस्थान 2022 में रनर अप का प्रतिष्ठित खिताब जीत चुकी हैं और मिस फेमिना इंडिया 2023 के फाइनल राउंड में शीर्ष 6 में पहुँच चुकी है। Sri Ganganagar News
22 वर्ष की आयु में आर्मी यूनिफार्म में ईशान सिंह राव के कंधों पर चमचमाते सितारे लगाकर उनके दादा चौ बदरीराम राव, दादी शांति देवी, उनकी माँ श्रीमती सुनीता राव व परिजन स्वयं को गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। ईशान 2022 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से भूगोल (ऑनर्स) में ग्रेजुएशन करने के बाद वढरउ के पहले प्रयास ही सेना में प्रशिक्षण के लिए चले गये। वे अपने गाँव फतूही और राव परिवार के दूसरी पीढ़ी के अफसर हैं जो भारतीय सैन्य अधिकारी के रूप में देशसेवा के लिए समर्पित हुए हैं। Sri Ganganagar News
इनके पिता कर्नल जगदीश राव भारतीय थल सेना में अभी भी कार्यरत हैं, पिछले 27 सालों से वो भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बेटे के लेफ्टिनेंट बनने पर उन्हें बेहद खुशी है। पिता कर्नल जगदीश ने बताया कि सेना मुख्यालय नई दिल्ली ने उनके बेटे को ऑफिसर की भूमिका में दूसरी पीढ़ी के रूप में जिस आर्टिलरी रेजिमेंट को उन्होंने कमांड करी उसी रेजिमेंट में ही लेफ्टिनेंट के पद पर पोस्टिंग के लिए भेजा है जोकि एक पिता के लिए बेहद गर्व की बात है। कर्नल जगदीश आगे कहते हैं, “मुझे यकीन है कि ईशान भारतीय थल सेना और उनकी अपनी रेजिमेंट के लिए एक पॉजिटिव असेट होगा”।
यह भी पढ़ें:– Indira Rasoi Yojana: अब ‘कोई भूखा ना सोए’ 8 रुपए में पेट फुल होए