अगले दौर में जाने की उम्मीदों को कायम
जान (वार्ता)
अपने मिडफील्डर कार्लाेस सांचेज़ को मिली हत्या की धमकी और जांच के बाद दबाव में आयी कोलंबिया की टीम ने निखरा हुआ प्रदर्शन करते हुए ग्रुप एच के मुकाबले में पोलैंड को रविवार को 3-0 से पीटकर फीफा विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के अगले दौर में जाने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा।
ग्रुप एच की सबसे मजबूत टीम मानी जा रही कोलंबिया को विश्वकप के ओपनिंग मैच में ही एशियाई टीम जापान के हाथों 1-2 से चौंकाने वाली हार झेलनी पड़ी थी। इस हार के बाद टीम दबाव में आ गयी थी और उसके खिलाड़ी सांचेज़ को हत्या की धमकी ने उसे और भी परेशानी में डाल दिया था। लेकिन ऐसी दबाव भरी परिस्थितियों में कोलम्बिया ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और दो मैचों में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली जबकि पोलैंड की टीम लगातार दूसरी हार झेलकर विश्व कप से बाहर हो गयी। पोलैंड को उसके ओपनिंग मैच में सेनेगल से 1-2 से हार मिली थी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।