Road Accident: प्राइवेट बस और ट्रैक्टर ट्राली के बीच टक्कर

Mansa News
Mansa News: प्राइवेट बस और ट्रैक्टर ट्राली के बीच टक्कर

हादसे में एक की मौत, पांच गंभीर

मानसा (सच कहूँ न्यूज)। Mansa News: पंजाब के मानसा में शनिवार सुबह घनी धुंध होने के चलते एक प्राइवेट बस और ट्रैक्टर ट्राली के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रैक्टर ट्राली में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों का उपचार के लिए सरदूलगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, सरदूलगढ़ में शनिवार सुबह 9 बजे कोहरा होने के चलते आगे जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से आ रही एक प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। Mansa News

इस हादसे में सुक्खू कीशू नामक युवक की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे के बाद तुरंत आसपास के लोग एकत्रित हो गए, जिन्होंने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया जाता है कि ट्रैक्टर ट्राली में सवार मजदूर एक सेलर में मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। अस्पताल की डॉक्टर हरसिमरन कौर ने बताया कि एक मजदूर की मौत हो गई है और एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं ट्रैक्टर के ड्राइवर ने भी यही बताया कि धुंध होने के चलते पीछे से आ रही बस ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ है। Mansa News

यह भी पढ़ें:– राज्य को ‘स्वस्थ और रंगला पंजाब’ बनाने के लिए जागरूकता अभियान तेज: डॉ. बलबीर सिंह