”महाविद्यालय भवन के लोकार्पण से बालिकाओं के चेहरे पर मुस्कान” Jaipur News
जयपुर। राजकीय कन्या महाविद्यालय, रामगढ़ पचवारा के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण शनिवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री परसादी लाल मीणा की अध्यक्षता तथा उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री राजेंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम में परसादी लाल मीणा ने कहां की 6 करोड रुपए की लागत से राजकीय कन्या महाविद्यालय, रामगढ़ पचवारा के नवनिर्मित भवन से यहां पढ़ने वाली लगभग 450 बालिकाओं को अत्यधिक आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित भवन में पढ़ने का मौका मिलेगा। Jaipur News
आज भवन के लोकार्पण से बालिकाओं के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिल रही है, यह महाविद्यालय बालिकाओं की उच्च शिक्षा के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि लालसोट विधानसभा क्षेत्र में पिछले 4 सालों में 4 नए बालिका महाविद्यालय स्थापित हुए हैं, जिससे क्षेत्र की बालिकाओं को घर के नजदीक ही उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिला है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने लालसोट विधानसभा क्षेत्र में पिछले 4 वर्षों में किए गए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए बताया कि रामगढ़ पचवारा में पंचायत समिति निर्माण, एसडीओ कोर्ट, 5 करोड रुपए की लागत से निर्मित उप जिला अस्पताल जिसमें मरीजों के लिए फ्री दवाई, जांच एवं अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, इसके अतिरिक्त विधानसभा क्षेत्र में सरकारी चिकित्सालयों में लगभग 200 डॉक्टर सेवारत है जिससे आमजन को अपने गांव के आस-पास ही चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो रही है।
लोकार्पण समारोह में आमजन को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री राजेंद्र सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्य अभूतपूर्व हैं पिछले 4 वर्ष में प्रदेश में लगभग 316 नए महाविद्यालय स्थापित किए गए हैं, जो बालक बालिकाओं के बेहतर भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होंगे।
उन्होंने नवनिर्मित भवन के लोकार्पण के अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि इस महाविद्यालय से दूर-दराज क्षेत्र की बालिकाएं सुगम रूप से उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगी, इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा राज्य में स्थापित किए गए महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की सराहना करते हुए कहा कि इससे गरीब तबके के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल रही है। इस अवसर पर नगर पालिका रामगढ़ पचवारा अध्यक्ष घनश्याम खटीक,सरपंच संघ के अध्यक्ष मोतीलाल मीना,पंचायत समिति रामगढ़ पचवारा उपप्रधान सूरज कटारा, सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण एवं अधिकारी उपस्थित रहे। Jaipur News
यह भी पढ़ें:– प्रदेश की प्रगति में मजबूत सड़क तंत्र का योगदान महत्वपूर्ण : मुख्यमंत्री