उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने कॉलेजों को दिए निर्देश, विजेता छात्रों को मिलेगा नकद पुरस्कार (RTI)
-
कॉलेजों में आरटीआई विषय पर होगी निबंध प्रतियोगिता
सच कहूँ/सुनील वर्मा सरसा। सूचना का अधिकार यानि आरटीआई के बारे में छात्रों को सजग और जागरूक करने के लिए राज्य सूचना आयोग ने पहल की है। देश व प्रदेश का नागरिक आरटीआई का किस तरह से और कब फायदा उठा सकते है, आरटीआई क्या है तथा इसके फायदे क्या हैं। कुछ ऐसी ही जानकारी से लबरेज होंगे प्रदेश के सरकारी व एडिड कॉलेजों में पढ?े वाले विद्यार्थी। राज्य सूचना आयोग ने कॉलेजों में आरटीआई विषय पर प्रतियोगिता करवाने का निर्णय लिया है। इसके जरिये प्रदेशभर के कॉलजों में छात्र आरटीआई के बारे में जागरूक होंगे। इस संबंध में आयोग की ओर से मिले आदेशों के बाद उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने सभी राजकीय और एडिड कॉलेजों के प्राचार्यो को इस संबंध में उचित दिशा-निर्देश जारी किए है।
2005 में बना है सूचना का अधिकार अधिनियम
देश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार को रोकने के लिए भारतीय संसद ने 2005 में एक अधिनियम लागू किया। जिसे हम सूचना का अधिकार यानि आरटीआई के नाम से जानते है। इस अधिनियम के तहत भारत के किसी भी नागरिक को ये अधिकार है कि वो जाकर किसी भी सरकारी विभाग से सवाल कर सकता है और हर तरह की जानकारी ले सकता है। इसके लिए नागरिक को सरकारी संस्थान में जाकर बस एक आवेदन देना होता है और आवेदन देने के बाद उसका संबंधित विभाग को 30 दिन के भीतर जवाब देना होता है।
निबंध प्रतियोगिता को लेकर नोडल अधिकारी नियुक्त
उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेर्शानुसार राजकीय व एडिड कॉलेजों में आरटीआई विषय पर निबंध प्रतियोगिता करवाई जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए युवा आरटीआई के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाएं और आरटीआई को लेकर जागरूक बनें। यही मकसद है। इसके लिए कॉलेजों को एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति करने के आदेश भी दिए गए है। ये नोडल अधिकारी प्रतियोगिता के बारे में छात्रों को जागरूक करेंगे। उन्हें भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी भी निभाएंगे। इस बारे में निदेशालय के साथ जानकारी सांझा करने की जिम्मेदारी भी इन्हीं की होगी।
विजेता को मिलेगा 2000 रुपए का नकद पुरस्कार
प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद इसमें विजेता रहे प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार दिया जाएगा। निदेशालय की आरे से सांझा की गई जानकारी के मुताबिक प्रतियोगिता के आयोजन के लिए आयोग को सरकार की ओर से एक लाख रुपए का फंड जारी किया गया है। इच्छुक कॉलेजों के छात्र इसमें के छात्र इसमें भाग लेंगे। वहीं पहले स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 2 हजार रुपए का नकद पुरस्कार मिलेगा। इसके बाद दूसरा स्थान पाने वाले विजेताओं को 1500 रुपए और तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतियोगी को एक हजार रुपए पुरस्कार के तौर पर मिलेंगे। 15 मार्च तक प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण करना होगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।