कलक्टर-एसपी ने भद्रकाली मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

Hanumangarh News
कलक्टर-एसपी ने भद्रकाली मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

सफाई व्यवस्था में सुधार के दिए निर्देश

हनुमानगढ़। भद्रकाली माता मंदिर में 30 मार्च से नवरात्रा मेला शुरू होगा जो छह अप्रैल तक चलेगा। इससे पहले शनिवार को जिला कलक्टर कानाराम एवं पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने भद्रकाली माता मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद नवरात्रा मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर एवं एसपी ने मंदिर कमेटी एवं पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को मेले में उचित पार्किंग एवं कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के दिशा-निर्देश दिए। Hanumangarh News

निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर सफाई व्यवस्था को लेकर असंतुष्ट नजर आए। उन्होंने इसमें सुधार के निर्देश दिए। साथ ही घग्घर नदी पर बनी पुलिया पर बेरिकेड्स लगाने की बात कही। मोबाइल टॉयलेट, शौचालय की साफ-सफाई, मंदिर परिसर में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग एंट्री, पानी के टैंकर आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम मांगीलाल, सीओ सिटी मीनाक्षी, टाउन पुलिस थाना प्रभारी सुभाष कच्छावा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। Hanumangarh News

तीन साल बाद हुई संघर्ष की जीत, नागरिक सुरक्षा मंच सदस्यों ने जताई खुशी