गांव जंडावाली में निकाली गई नशा मुक्ति जागरूकता रैली | Hanumangarh News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। बीकानेर के संभागीय आयुक्त की ओर से चलाए जा रहे मंशा अभियान के तहत जिला प्रशासन के निर्देशानुसार नेहरू युवा केन्द्र हनुमानगढ़ की बीआर अम्बेडकर सामाजिक संस्था जंडावाली की ओर से स्कूली बच्चों की मदद से गांव जंडावाली में नशा मुक्ति पर जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली का आयोजन ग्राम पंचायत कार्यालय से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तक किया गया। Hanumangarh News
नशा मुक्ति जागरूकता रैली को नायब तहसीलदार रणवीर फुले, ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि टहलसिंह बराड़, पूर्व चेयरमैन उस्नाक खान, डायरेक्टर मनोहर लाल, बूटासिंह बराड़, एनवाईवी मोहित इन्सां ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल बच्चे हाथों में तिरंगा पकड़े ग्रामीणों को नशे के खिलाफ जागरूक करते हुए गलियों से गुजरे।
इस मौके पर बीआर अम्बेडकर सामाजिक संस्था अध्यक्ष भूराराम चौहान ने कहा कि क्षेत्र में नशा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इस कारण युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आ रही है। हम सबको मिलकर इस नशे रूपी महामारी को खत्म करना होगा ताकि हर परिवार में खुशहाली से जीवन-यापन हो। पूर्व चेयरमैन उस्नाक खान ने कहा कि यह सिर्फ एक की लड़ाई नहीं है हर घर से हर गली से हर एक व्यक्ति को समझना होगा कि हमें नशा नहीं करना चाहिए। इस जंग में सभी को साथ मिलकर नशे रूपी धीमे जहर को खत्म करना होगा। Against Drugs
इस मौके पर प्रधानाचार्य सुनीता यादव, मुस्ताक खान, सुखविंद्र सिद्धू, पूर्व सरपंच खुशीराम, राजीव गांधी युवा मित्र महेंद्र कारगवाल सहित बीआर अम्बेडकर सामाजिक संस्था की पूरी टीम, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी एवं दिशा दीप मॉडल उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी मौजूद रहे। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– 1 अक्टूबर से नए नियम का ऐलान, बर्थ सर्टिफिकेट से होंगे ऐसे-ऐसे काम