प्रचंड शीतलहर तथा कोल्ड डे कंडीशन से आम जनजीवन प्रभावित

cold wave life affected

हरियाणा में नारनौल का पारा दो डिग्री (cold wave Life affected)

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। समूचा उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में है तथा कोल्ड डे कंडीशन और शीतलहर (cold wave life affected) से आम जनजीवन पर असर पड़ा । पिछले तीन दिनों से हाड़ कंपाती सर्दी और शीतलहर से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा । मौसम केन्द्र के अनुसार अगले दो दिनों में शीतलहर का प्रकोप भी जारी रहने और कहीं कहीं घने कोहरे की संभावना है।

दिन भर सर्द हवाओं (cold wave life affected) के कारण सभी प्राणी परेशान रहे तथा पशु पक्षी दुबके रहे। धूप के दर्शन न होने से ठंड (cold wave life affected) से राहत नहीं मिली । हालांकि मौसम अगले दो दिन खुश्क रहेगा। हरियाणा में नारनौल का पारा दो डिग्री तथा हिसार चार डिग्री रिकार्ड किया गया। चंडीगढ में न्यूनतम पारा आठ डिग्री , अंबाला सात डिग्री , करनाल आठ डिग्री , भिवानी तथा रोहतक छह डिग्री , अमृतसर छह डिग्री , लुधियाना सात डिग्री , पटियाला आठ डिग्री , पठानकोट पांच डिग्री , आदमपुर छह डिग्री ,बठिंडा पांच डिग्री और गुरदासपुर सात डिग्री रहा।

  • क्षेत्र में सर्द हवाओं के चलते दिन में पारा सामान्य से सात डिग्री नीचे चला गया है ।
  • दिल्ली सात डिग्री , श्रीनगर शून्य से कम तीन डिग्री और जम्मू का पारा चार डिग्री रहा ।
  • दिन भर सर्द हवाओं के कारण सभी प्राणी परेशान तथा घरों में दुबके रहे।
  • मौसम केन्द्र के अनुसार अगले दो दिनों में शीतलहर का प्रकोप भी जारी रहने और कहीं कहीं घने कोहरे की संभावना है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।