पाले और शीतलहर ने बढ़ाई ठंड

Cold wave increased cold

दिन भर खिली धूप भी ठंड से नहीं दिला सकी राहत (Cold wave)

  • सोमवार को बारिश की संभावना

जींद (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में पाला तथा शीतलहर (Cold wave)  का प्रकोप अभी थमा नहीं है और कल से मौसम के फिर करवट लेने की संभावना है। राज्य में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है । दिनभर खिली धूप के बाद भी शनिवार को ठंड से कोई राहत नहीं मिली। सुबह कुछ स्थानों पर पाला जमा देखा गया। पहाड़ों की तरफ से आ रही ठंडी हवा धूप खिली होने के बावजूद भी ठंड से राहत नहीं मिली। अधिकतम तापमान स्थिर रहा जबकि न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। शनिवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री, न्यूनतम तापमान सात डिग्री दर्ज किया गया। मौसम में आद्रता 46 प्रतिशत व हवा की गति 11 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार रविवार शाम को मौसम करवट लेगा और सोमवार को बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है।

  • शनिवार को दिन का आगाज कड़ाके की ठंड तथा कुछ स्थानों पर जमे पाले के साथ हुआ।
  • हलके बादलों के बीच सूरज भी झांकता दिखाई दिया।
  • दिन चढ़ने के साथ धूप खिल उठी। दोपहर को लोगों ने गुनगुनी धूप रही।

-कई दिन की कड़ाके की ठंड के बाद हालांकि दिनभर मौसम साफ बना रहा, लोगों की दिनचर्या पटरी पर दिखाई दी तो बाजारों में भी रौनक दिखाई दी।  पिछले तीन दिनों तक बादल छाए रहने तथा बूंदाबांदी के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था ओर लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो गई थी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।