हरियाणा में अगले 4 दिन शीतलहर का अनुमान

Punjab Haryana Weather
Punjab Haryana Weather: सावधान! हरियाणा व पंजाब में कोल्ड वेव के साथ धुंध का अलर्ट

घना कोहरा से जन-जीवन अस्त व्यस्त

नई दिल्ली (एजेंसी)। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में एक बार फिर से दिखाई दे रहा है। कई इलाकों में शीतलहर चल रही है और दिन में भी ठिठुरन बढ़ने लगी है। पंजाब के कई जिलों में मैक्सिमम टेम्परेचर 12 से 16 डिग्री दर्ज किया गया। हरियाणा में 21 जनवरी तक शीतलहर चलने के आसार हैं। बिहार के कई जिलों में दूसरे दिन भी कोल्ड डे की स्थिति रही। (Weather Update)

हरियाणा के नारनौल में रात का तापमान 2.5 डिग्री और रेवाड़ी में 2.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री कम है। सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। पहाड़ों से आ रही बफीर्ली हवाओं की रफ्तार दोपहर बाद बढ़कर 14 किमी प्रति घंटे तक पहुंच गई। इससे ठिठुरन बढ़ गई। मौसम विभाग के मुताबिक अब कोहरे से कुछ राहत मिलेगी, लेकिन शीतलहर 21 जनवरी तक चलने के आसार हैं। (Weather Update)