Himachal Weather: ठण्डा प्रदेश हिमाचल भी झेल रहा भीषण गर्मी, इस दिन मिलेगी गर्मी से राहत!

Himachal Weather
Himachal Weather: ठण्डा प्रदेश हिमाचल भी झेल रहा भीषण गर्मी, इस दिन मिलेगी गर्मी से राहत!

शिमला (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश में बुधवार से एक बार फिर प्रदेश के मैदानी इलाकों में लू का प्रकोप देखने को मिल सकता है। जिसको देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक 17 जून के आस-पास प्रदेश में प्री-मानसून आने का अनुमान है, उसके बाद प्रदेशवासियों को लू से राहत मिल सकती है। मौसम विज्ञान केन्द्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सामान्य तापमान में एक डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है। प्रदेश में इस सप्ताह लू का प्रकोप भी देखने को मिल सकता है। Himachal Weather:

पॉल ने बताया कि हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, मंडी, सोलन और सिरमौर में 12 जून से लू को लेकर 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया गया। 14 जून को मैदानी और मध्य पर्वतीय कुछ स्थानों पर भी बारिश हो सकती है। 15 से 17 जून तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का अनुमान है।

हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट जारी

वहीं प्रदेश के मैदानी और कम ऊंचाई वाले भागों में 11 से 13 जून तक लू के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में हालांकि 17 से 18 जून तक प्री-मानसून के आने की उम्मीद है। ऐसे में प्रदेश के सामान्य तापमान में गिरावट आ सकती है और लू के प्रकोप से भी राहत मिल सकती है। शिमला में न्यूनतम तापमान 18.6, सुंदरनगर 18.1, भुंतर 15.9, कल्पा 9.6, धर्मशाला 23.4, ऊना 20.4, नाहन 23.1, केलांग 5.1, पालमपुर 20.5, सोलन 18.4, मनाली 13.4, कांगड़ा 20.7, मंडी 17.9, बिलासपुर 18.4, हमीरपुर 17.5, चंबा 17.0, डलहौजी 19.5, जुब्बड़हट्टी 22.4, कुफरी 16.2, कुकुमसेरी 6.9, नारकंडा 13.1, रिकांगपिओ 12.4, धौलाकुआं 21.1, बरठीं 17.1, कसौली 22.8, पांवटा साहिब 25.0, देहरा गोपीपुर 26.0, ताबो 5.2, समदो 9.5, मशोबरा 17.1, नेरी 28.3, सैंज 17.4 और बजौरा में 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। Himachal Weather

Rajasthan Weather Update: हीटवेव व तेज सतही हवाएं राजस्थान को करेंगी परेशान, इस दिन आएगी आंधी-बारिश!…