अनूपगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। आज सुबह पहली बार इलाके में सर्दी का मौसम आने का अहसास हुआ तथा वातावरण में भारी धुंध छाई रही। इससे पूर्व शनिवार की देर शाम को वातावरण में सर्द हवाओं का दौर शुरू हो गया तथा रविवार की सुबह आसमान में धूंध का आलम देखने को मिला। मौसम के सर्द होने से ऐसा लग रहा है कि आने वाले दिनों में सर्दी अच्छी खासी पड़ेगी जिसकी दस्तक आज सर्दी के साथ चल रही हवाओं ने दी।
बाहर खुले में हवा के झोंके काफी तेज व ठण्ड से भरे महसूस हुए। हालांकि दिसम्बर का महीना आरम्भ हुए आज एक सप्ताह का समय हो चुका है और अक्सर देखा जाता है कि दीपावली के आसपास सर्दी अपना भरूपर असर दिखाती है, लेकिन इस बार दीपावली का पर्व निकल जाने पर भी उतनी ठण्ड का अहसास अभी तक नहीं हुआ था, लेकिन आज से ऐसा लग रहा है, जैसे मौसम सर्द होना आरम्भ हो जाएगा।
आज मौसम में ठण्ड़क का अहसास होने पर लोगों ने आवश्यक रूप से गर्म वस्त्र पहनने आरम्भ कर दिए। आम तौर पर लोगों का यह मानना होता है कि सर्दी का अना और जाना दोनों ही व्यक्ति को बीमार कर सकता है, ऐसे में वस्त्रों के मामले में पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए। मौसम परिवर्तन के समय बरती गई लापरवाही व्यक्ति को कभी भी बीमार कर सकती है। मौसम परिवर्तन के कारण इन दिनों डॉक्टरों के पास तथा सरकारी हस्पतालों में मलेरिया रोग के साथ सर्दी जुकाम आदि के मरीब बढ़ने लगे है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।