चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। समूचे उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की सर्दी में हलवारा ,अमृतसर शून्य के आसपास तथा नारनौल ,आदमपुर और फरीदकोट का पारा एक डिग्री तक दर्ज किया गया। मौसम केन्द्र के अनुसार पश्चिमोत्तर में अगले दो दिन शीतलहर तथा कोल्ड डे से राहत मिलने की संभावना नहीं है। अब पाला भी अगले दो दिन सतायेगा। अगले अड़तालीस घंटों में कहीं-कहीं घना कोहरा पड़ने के आसार हैं। क्षेत्र में सर्दी ने पहली बार में रिकार्ड तोड़ दिये तथा अधिकांश स्थानों पर पारा तीन से चार डिग्री तक लुढ़क गये और कहीं कहीं तो पारा जमाव बिंदू के करीब जा पहुंचा जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। पशु पक्षी और प्राणियों को दुबकने को मजबूर होना पड़ा ।
पहाड़ों पर हिमपात के कारण नदियों के पानी की उपरी परत जमने ,प्राकृतिक जलस्रोत जमने से नदियों में पानी का जलस्तर कम होने से बिजली उत्पादन पर असर पड़ा है। राहत की बात यह रही कि कड़ाके की ठंड को चीरती सूर्य की किरणों के धरती पर बिखरते ही हाडकंपाने वाली ठंड से राहत मिली। अंबाला, करनाल, हिसार, रोहतक, लुधियाना,बठिंडा का पारा क्रमश: तीन डिग्री रह गया। पंजाब में भीषण ठंड के चलते हलवारा तथा अमृतसर का पारा शून्य दशमलव चार डिग्री तक रिकार्ड किया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।