Mahakumbh 2025: वाराणसी, (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में इस समय ठंड का प्रकोप इतना बढ़ गया है, जिसने लोगों की जिंदगी को जैसे थाम ही दिया हो। इसका बड़ा कारण है पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी, जिसके साथ ही मैदानी इलाकों में भी कड़ाके की ठंड पड़ना जारी है। इसी वजह से वाराणसी में भी ठिठुरन और घने कोहरे का कहर देखने को मिला। आज मंगलवार को भी पूरे गंगा घाट पर घना कोहरा दिखाई दिया। Uttar Pradesh Weather
आज मंगलवार को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर बड़ी तादाद में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए दशाश्वमेध घाट पहुंचे। लेकिन, कड़ाके की ठंड में ठिठुर गए, बावजूद इसके उनका आना बदस्तूर जारी रहा। ठंड से बचने के लिए कई श्रद्धालु अलाव का सहारा लेकर अपनी ठंड दूर कर रहे हैं। इस ठंड और कोहरे के बीच वाराणसी के गंगा घाटों के पास भी श्रद्धालु और स्थानीय लोग ठंड से बचने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं।
लोगों में उत्साह, उमंग और हर्ष का माहौल
स्थानीय निवासी राजेंद्र ने बताया कि आज मकर संक्रांति के अवसर पर ठंड बहुत है। कोहरा भी बहुत है, इसलिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। मकर संक्रांति के मौके पर लोगों में उत्साह, उमंग और हर्ष का माहौल देखने को मिल रहा है। पानी भी काफी ठंडा है। इसके बावजूद लोग गंगा स्नान कर रहे हैं, जो उनकी अगाध आस्था को दर्शाता है।
वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश से लोग परेशान हो सकते हैं। इससे पहले प्रदेश में कोहरे की मार देखी गई थी। इसकी वजह से कई ट्रेनें लेट हो गई थीं। इससे पहले सोमवार को राजधानी लखनऊ में कड़ाके की ठंड पड़ी थी। यहां पर न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। हालांकि, मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में प्रदेशवासियों को ठंड से राहत मिल सकती है। Uttar Pradesh Weather
मौसम विभाग का इस राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी!