487 किलोग्राम कोकीन तस्करी मामले का सरगना सिमरनजोत संधू जर्मनी में गिरफ्तार

Chandigarh News
Chandigarh News: 487 किलोग्राम कोकीन तस्करी मामले का सरगना सिमरनजोत संधू जर्मनी में गिरफ्तार

चण्डीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Punjab Police: पंजाब पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए केंद्रीय एजेंसी के साथ एक संयुक्त अभियान में 487 किलोग्राम कोकीन तस्करी मामले (2020) के सरगना सिमरनजोत संधू को जर्मनी में गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शनिवार को बताया कि संधू एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी का मुख्य सरगना है और जर्मनी में मादक पदार्थ तरस्करी अपराधों के लिए वांछित है। Chandigarh News

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय संबंधों वाले संधू ने भारत और अन्य यूरोपीय देशों में मादक पदार्थों की तस्करी में प्रमुख भूमिका निभाई। डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री भगवंत मान के निदेर्शों के अनुसार ड्रग नेटवर्क को खत्म करने और हमारे राज्य को मादक पदार्थ-मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– Haryana Road News: हरियाणा के इन शहरों को मिली सड़कों की मंजूरी, जानें कौन-कौन सी बनेगी सड़ेंके?