फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। फतेहाबाद क्षेत्र में मानसूनी सीजन में लगातार जहरीले सांपों (Snake) के रिहायशी क्षेत्रों में निकलने का सिलसिला जारी है। फतेहाबाद के गांव ढांड में एक परिवार की सांसें उस समय अटक गई, जब उनके शौचालय में टॉयलेट सीट पर एक बड़ा कोबरा फन फैलाकर बैठा हुआ था। गनीमत रही कि उसके समय रहते पता चलने पर किसी की जान जाने से बच गई। स्नेक मैन पवन जोगपाल ने मौके पर जाकर सांप को काबू किया और उसे खुले जगह पर छोड़ दिया। Fatehabad News
पवन ने बताया कि गांव ढांड में ग्रामीण के कॉल पर वह गांव में पहुंचे तो एक घर के शौचालय में सांप (Snake) फ्लश टंकी पर चढ़कर फन फैलाए बैठा था। उन्होंने बताया कि सांप या तो डर कर या फिर गुस्सा होकर इस तरह फुंकार मारता है और लगातार फन ताने बैठा रहता है। समय रहते उसे पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि कोबरा देश का चौथा सबसे जहरीला सांप माना जाता है, जिसके डसने से शरीर का स्नायु तंत्र धीरे-धीरे काम करना बंद कर जाता है और जल्द इलाज न मिलने पर व्यक्ति की मौत हो जाती है।
यह भी पढ़ें:– Haryana-Punjab Weather: अगर आप कहीं बाहर जाने का मन बना रहे हैं तो मौसम विभाग का ये अलर्ट जरूर पढ़ लें…