सीएनजी के दाम बढ़ाने का निर्णय | CNG pump owners
कराची (एजेंसी) पाकिस्तान में सीएनजी पॉप मालिकों (CNG pump owners) ने दाम बढ़ाने का निर्णय लिया है तो देश में इसकी कीमत 104 रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है।
पाकिस्तान सीएनजी ओवनरस एसोसिएशन ने सीएनजी की कीमत 98 रुपये प्रति किलो करने की तैयारी की है। एसोसिएशन प्रमुख के मुताबिक दाम आंतरिक सिंध में 100 रुपये प्रति किलो तक हो सकते हैं। वहीं जियो न्यूज के मुताबिक देश में सीएनजी की कीमत 104 रुपये प्रति किलो तक जा सकती है।
कराची ट्रांसपोर्ट इत्तेहाद का कहना है कि सीएनजी के दाम बढ़ने पर उनका बस चलाना मुश्किल हो जायेगा। पाकिस्तान में 93.60 लाख सीएनटी उपभोक्ता हैं। अधिसूचना के अनुसार दाम 26 सितंबर से प्रभावी हो सकते हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।