Nagpur Violence Update: नागपुर। आज शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर हिंसा पर एक उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक की अध्यक्षता करने के बाद नागपुर में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा कि शहर में हाल ही में हुई हिंसा के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नागपुर यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस बैठक में राज्य मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले भी शामिल हुए। Nagpur News
दंगाइयों को करनी होगी नुकसान की भरपाई | Nagpur News
फडणवीस ने कहा कि मैंने हिंसा के हर पहलू पर नजर डाली है और अपने विचार भी प्रस्तुत किए हैं। 17 मार्च को नागपुर के कई हिस्सों में हिंसक झड़पें हुईं और इस अफवाह पर पथराव किया गया कि औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर वीएचपी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन के दौरान पवित्र शिलालेखों वाली चादर जलाई गई थी। फडणवीस ने कहा कि हिंसा के दौरान महिला पुलिस कांस्टेबलों पर पत्थर फेंके गए। हालांकि, उन्होंने छेड़छाड़ की खबरों को खारिज कर दिया। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वे पुलिसकर्मियों पर हमले बर्दाश्त नहीं करेंगे। CM Devendra Fadnavis
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई दंगाइयों से की जाएगी। भुगतान न करने पर संपत्ति जब्त की जाएगी। एक मीडिया रिपोर्ट में फडणवीस के हवाले से बताया गया कि जहां भी जरूरत होगी, बुलडोजर चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक 104 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फडणवीस ने आगे कहा कि यह कहना गलत है कि नागपुर हिंसा खुफिया विफलता थी, और उन्होंने कहा कि यह कहना जल्दबाजी होगी कि नागपुर हिंसा में कोई विदेशी या बांग्लादेशी एंगल था। नागपुर की एक अदालत ने 17 आरोपियों को 22 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। वहीं पुलिस ने हिंसा के मुख्य आरोपी फहीम खान और पांच अन्य पर देशद्रोह और सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। Nagpur News