बिजली बिल 12 हजार से कम वालों को इसी महीने से मिलेगा राशन
पीपली (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने महर्षि मारकंडेश्वर मंदिर में Manohar Lal भगवान शिव की पूजा अर्चना करके दिन की शुरूआत करते हुए धुराला गांव में पहला जनसंवाद कार्यक्रम किया। जिसके बाद मुख्यमंत्री लोगों के बीच पहुंचे और उनकी समस्याएं सुनीं। कुरुक्षेत्र जिले के गांव अभिमन्युपुर में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान बीपीएल राशन कार्ड को लेकर बड़ी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब प्रदेश में बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए बिजली के बिल की सीमा 9 हजार की बजाय 12 हजार रुपए होगी।
यह भी पढ़ें:– पंजाबी सिंगर की कमिश्नर से गुहार; बढ़ाइये सुरक्षा, कोई दे ना मार
यानि वार्षिक बिजली बिल 12 हजार से कम आए तो लोग बीपीएल कार्ड बनवा सकेंगे। ऐसे में अब 9 हजार से अधिक और 12 हजार से कम तक के बिजली बिल वाले परिवार, जिनका बीपीएल राशन कार्ड कट गया है, उनको इसी महीने से राशन मिलने लगेगा और नया राशन कार्ड भी मिल जाएगा।
खुला दरबार लगाकर सुनीं जनसमस्याएं | Manohar Lal
हरियाणा सीएम ने अभिमन्युपुर गांव में खुला दरबार लगाकर आम जनता की समस्याएं सुनीं। सीएम ने बताया कि सरकार के पास एक सर्वे की रिपोर्ट यह थी कि 9 हजार रुपए तक के वार्षिक आय वाले परिवारों की औसत आय 1 लाख 80 हजार रुपए है, लेकिन अब सरकार ने तय किया है कि जिन परिवारों का कुल वार्षिक बिजली बिल 12 हजार है, उनकी औसत आय 1 लाख 80 हजार रुपए मानी जाएगी।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह भी घोषणा की कि कल से ही सभी संबंधित विभागों के जरिए यह संदेश लाभार्थियों तक पहुंचा दिया जाएगा। हालांकि इस दौरान गांव वालों की मांग पर सीएम ने अभिमन्युपुर के लिए 21 खिलाड़ियों की साइकिल नर्सरी को भी मंजूरी दी।
उन्होंने कहा कि बच्चों की बुनियाद मजबूत करने के लिए प्रदेश सरकार प्ले-वे स्कूल खोल रही है। धुराला गांव में भी प्ले-वे स्कूल खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि धुराला गांव में नालियों-गलियों इत्यादि कार्यों के लिए पिछले वित्त वर्ष में 1 करोड़ 15 लाख रुपए विकास कार्यों के लिए खर्च किए गए हैं।
ज्योतिसर में बनेगा सामुदायिक भवन
मुख्यमंत्री ने दूसरा जनसंवाद ज्योतिसर गांव में किया। इस दौरान सीएम ने ज्योतिसर की सरपंच नेहा शर्मा की मांग पर सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की। वहीं, मुख्यमंत्री ने रावगढ़ के सरपंच को ई-टेंडरिंग का ब्रांड एंबेस्डर बनाने की घोषणा की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।