Uttar Pradesh: सीएम योगी ने यूपी से गरीबी खत्म करने को कर दिया ये बड़ा वादा

Uttar Pradesh News
Uttar Pradesh: सीएम योगी ने यूपी से गरीबी खत्म करने को कर दिया ये बड़ा वादा

CM Yogi Adityanath Visited Maharajganj: महराजगंज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को महराजगंज जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने रोहिन नदी पर बने बैराज का लोकार्पण किया और 629 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया, जिनकी कुल लागत 654 करोड़ रुपये है। मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगले तीन सालों में उत्तर प्रदेश से गरीबी खत्म करके इसे देश का नंबर वन राज्य बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले की सरकारों ने जमीनों पर कब्जा किया, लेकिन अब सरकार उन जमीनों का इस्तेमाल स्कूल, अस्पताल, कॉलेज और सिंचाई परियोजनाओं के लिए कर रही है। Uttar Pradesh News

गरीबों और किसानों के लिए बड़ी योजनाएं | Uttar Pradesh News

सीएम योगी ने बताया कि रोहिन बैराज से 16,000 किसानों और 5400 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई में मदद मिलेगी। यह मांग पिछले 25 सालों से की जा रही थी, जिसे अब पूरा किया गया है। इस क्षेत्र में पर्यटन, नाव विहार और रोज़गार के नए अवसर भी विकसित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले यूपी सातवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थी, लेकिन अब यह देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है। सरकार ने 23 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा से जोड़ा है और 14 लाख किसानों को मुफ्त नलकूप कनेक्शन दिए हैं। CM Yogi Adityanath

शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा पर भी जोर

मुख्यमंत्री ने बताया कि यूपी में अब हर जिले में मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं, जबकि पहले हर जिले में माफिया का राज था। उन्होंने कहा कि अब त्योहार शांतिपूर्वक मनाए जाते हैं, दंगों पर लगाम लग चुकी है। बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय, हर ब्लॉक में मुख्यमंत्री समग्र विद्यालय और युवाओं के लिए ब्याजमुक्त ऋण की सुविधा दी जा रही है। सीएम ने कहा कि जिले में केंद्रीय विद्यालय और खेल स्टेडियम जल्द शुरू होंगे। गौशालाएं, दुग्ध उत्पादन, प्राकृतिक खेती और मछली पालन को भी बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री युवा उद्यम योजना में महराजगंज पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर है।

भारत बनेगा तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

उन्होंने कहा कि देश अब तेजी से आगे बढ़ रहा है। 10 साल पहले भारत 11वीं अर्थव्यवस्था था, अब 5वीं है, और जल्द ही तीसरे स्थान पर होगा। हाईवे, मेट्रो, रेलवे, एक्सप्रेसवे, ड्राईपोर्ट और रोपवे जैसे प्रोजेक्ट अब हकीकत बन रहे हैं। महराजगंज के सोनौली में ड्राईपोर्ट बन रहा है और हर घर में पानी की सुविधा दी जा रही है। Uttar Pradesh News

World Boxing Cup 2025: भारतीय मुक्केबाजों का दमदार प्रदर्शन, ये दो खिलाड़ी फाइनल में पहुंचे