CM Yogi Adityanath: वाराणसी (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अनायास ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कारण था, छात्रवृति योजना के चेक छात्रों को बांटना। सोशल मीडिया नेटवर्क पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीएम छात्रों को 300 रुपये से लेकर 900 रुपये तक के चेक वितरित करते हुए दिखाई दे रहे हैं। Yogi Adityanath
एक मीडिया रिपोर्ट में आदित्यनाथ ने रविवार को वाराणसी में संस्कृत छात्रवृत्ति योजना के शुभारंभ के दौरान छात्रों को छात्रवृत्ति के चेक वितरित किए, जिसको लेकर काफी यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया उस वीडियो पर प्रकट की। एक यूजर ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, ह्यह्यध्यान से देखिए- चेक का कटआउट चेक की राशि से कहीं ज्यादा महंगा होगा! 300 रुपये देने के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हंै!”
ध्यान से देखिए- जितने पैसे का चेक है, उससे ज्यादा का तो चेक का कटआउट बना होगा ! 300₹ देने के लिए इतनी परेड कराई जा रही है ! pic.twitter.com/q5TMl0pKxK
— Ajit Rai (@VishwasAjitRai) October 27, 2024
चेक का कागज प्रतियोगिता के पुरस्कार से भी ज्यादा कीमती
एक यूजर ने आरोप लगाया कि ह्यह्यसार्वजनिक धन को प्रचार में बर्बाद किया जा रहा है। योगी आदित्यनाथ छात्रों को 300 रुपये का एक बड़ा चेक दे रहे हैं। चेक की छपाई की लागत इससे कहीं ज्यादा होगी। प्रचार में सार्वजनिक धन बर्बाद किया जा रहा है। Yogi Adityanath
एक अन्य यूजर की सोच देखें तो ”इस चेक का कागज प्रतियोगिता के पुरस्कार से भी ज्यादा कीमती है। कम से कम सीएम पद का तो सम्मान करो योगी जी।”
कुछ अन्य यूजर्स मुख्यमंत्री योगी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ”योगी इतने पैसे देकर बच्चों को बिगाड़ रहे हैं। योगी जी इतने पैसे देकर इन बच्चों को मत बिगाड़ो।” Uttar Pradesh News
एक अन्य यूजर ने तो लिखते हुए हद की कर दी, कहा- ”कितने शर्म की बात है कि चार मंत्री फोटो खिंचवाने के लिए 300 रुपये के चेक पर हाथ रख रहे हैं, यह तो मजाक ही हो गया।
”इतनी बड़ी रकम से बच्चे क्या करेंगे” | Yogi Adityanath
कांग्रेस के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ने भी वीडियो शेयर किया और मजाक में पूछा, ”इतनी बड़ी रकम से बच्चे क्या करेंगे? मुख्यमंत्री पूरा ड्रामा करके बच्चों को 300-300 रुपये की छात्रवृत्ति बांट रहे हैं। इतनी बड़ी रकम से बच्चे क्या करेंगे? आप ही बताइए, अगर आपको छात्रवृत्ति के तौर पर 300 रुपये मिले होते तो आज आपका करियर किस ऊंचाई पर होता?” कांग्रेस के इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा गया। Social Media News
एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि छात्रवृत्ति योजना को संपूणार्नंद संस्कृत विश्वविद्यालय में राज्य भर के सभी संस्कृत छात्रों के लिए शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम में, सीएम ने उत्तर प्रदेश भर में आवासीय गुरुकुल शैली के संस्कृत विद्यालयों को पुनर्जीवित करने की योजना की भी घोषणा की।
छात्रवृत्ति योजना के महत्व को समझाते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले, केवल 300 संस्कृत छात्र ही छात्रवृत्ति के लिए पात्र थे, और तब भी, आयु प्रतिबंध थे। नई पहल का उद्देश्य सभी पात्र छात्रों को लाभ पहुंचाना है। उन्होंने छात्रवृत्ति राशि के प्रत्यक्ष और सुरक्षित हस्तांतरण को सुनिश्चित करने के लिए सभी छात्रों को बैंक खाते खोलने का निर्देश दिया। उन्होंने राज्य भर में 69,195 छात्रों को 586 लाख रुपये की छात्रवृत्ति के वितरण की शुरूआत की। Yogi Adityanath
Indian Railway News: महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए भारतीय रेलवे की ऐतिहासिक पहल