UP News: योगी सरकार का लक्ष्य दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाना है: नरेंद्र कश्यप

Lucknow News
Lucknow News: योगी सरकार का लक्ष्य दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाना है: नरेंद्र कश्यप

योगी सरकार ने विश्व दिव्यांग दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिव्यांगजनों और संगठनों को किया सम्मानित | Lucknow News

  • समारोह में 19 दिव्यांगजनों और संगठनों को मिले पुरस्कार, 46 मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित किया और 324 छात्रों को टेबलेट किए वितरित
  • दिव्यांगजनों को 40 सहायक उपकरण भी दिए गए
  • योगी सरकार ने दिव्यांग पेंशन बढ़ाई, नए बचपन- डे केयर सेंटर खोले और विशेष विद्यालयों की संख्या बढ़ाई
  • अन्य पिछड़े वर्ग के 2,53,211 छात्र-छात्राओं को पूर्वदशम छात्रवृत्ति के माध्यम से 54.38 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति हस्तांतरित

लखनऊ (सच कहूं/रविंद्र सिंह)। UP News: विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा लखनऊ स्थित लोकभवन सभागार में भव्य राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिव्यांगजनों, उनके हित में कार्यरत संस्थाओं और व्यक्तियों को सम्मानित किया। Lucknow News

इस मौके पर पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने योगी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने और उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए ऐतिहासिक कदम उठा रही है।

समारोह में मुख्यमंत्री के हाथों 19 दिव्यांगजनों और दिव्यांगता के क्षेत्र में काम करने वाले संगठनों को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 46 मेधावी दिव्यांग छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा ‘ओ लेवल’ कंप्यूटर प्रशिक्षण पूरा करने वाले 28 दिव्यांग छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में प्रतीकात्मक रूप से 324 दिव्यांग छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किए, जबकि इस वर्ष कुल 3,363 छात्रों को टेबलेट दिए जाने हैं। इसके अलावा, दिव्यांगजनों को 40 सहायक उपकरण भी वितरित किए गए।

छात्र- छात्राओं के खाते में 54.38 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति हुई हस्तांतरित

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र- छात्राओं को पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) 2,53,211 छात्र-छात्राओं के खातों में पीएफएमएस प्रणाली के माध्यम से 54.38 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति की धनराशि हस्तांतरित की गई है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन शादी प्रोत्साहन योजना के तहत नवविवाहित दिव्यांग दंपत्तियों को 35,000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है और शादी के पंजीकरण की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है। शल्य चिकित्सा योजना के तहत कॉक्लियर इम्प्लांट के लिए 6 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जा रही है।

यूपी में10 बचपन- डे केयर सेंटरों की संख्या बढ़ाकर 25 की गई | Lucknow News

मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि 2017 के पहले प्रदेश में केवल 10 बचपन- डे केयर सेंटर थे, लेकिन वर्तमान में यह संख्या बढ़ाकर 25 कर दी गई है। आने वाले समय में प्रत्येक जिले में ऐसे केंद्र खोलने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि दिव्यांग पेंशन योजना के तहत पेंशन राशि को 300 रूपए से बढ़ाकर 1,000 रूपए प्रति माह कर दिया गया है, जबकि कुष्ठावस्था पेंशन को 2,500 रूपए से बढ़ाकर 3,000 रूपए प्रति माह कर दिया गया है।

30 विशेष विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं | Lucknow News

उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में दिव्यांगजनों की शिक्षा और पुनर्वास के लिए सरकार विशेष रूप से प्रयासरत है। वर्तमान में 30 विशेष विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं, और 20 से अधिक नए विशेष विद्यालयों की स्थापना का कार्य प्रगति पर है। उत्तर प्रदेश देश का एकमात्र राज्य है, जहां दो दिव्यांग विश्वविद्यालय संचालित हो रहे हैं।

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के तहत बेटियों की शादी के लिए अनुदान

मंत्री ने कहा कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के तहत बेटियों की शादी के लिए अनुदान राशि को 150 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 200 करोड़ रुपये कर दिया गया है। इसके साथ ही, आय सीमा को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 46,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये और शहरी क्षेत्रों के लिए 56,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है। 30 नवंबर, 2024 तक 49,409 लाभार्थियों के खातों में 98.82 करोड़ रुपये की धनराशि ट्रांसफर की जा चुकी है।

यूपी दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा: नरेंद्र कश्यप

मंत्री ने कहा कि योगी सरकार का लक्ष्य दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाना और समाज में उनकी गरिमा सुनिश्चित करना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। Lucknow News

यूपी के ये अधिकारी हुए पुरस्कृत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने वाराणसी जिले को पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने में सर्वश्रेष्ठ जिला चुना गया है और इसके लिए जिलाधिकारी और सीडीओ मुरादाबाद सुमित यादव को बाधामुक्त वातावरण के सृजन हेतु विशेष पुरस्कार और संतबली चौधरी (गोरखपुर), अरुण कुमार अग्रवाल (लखनऊ) और गोपाल कृष्ण त्रिपाठी (कानपुर नगर) को सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग कर्मचारी के रूप में और प्रेरणास्रोत श्रेणी में मानवेन्द्र प्रताप सिंह (लखनऊ), मुकेश मिश्रा (लखनऊ) और स्वामी प्रताप सिंह (आगरा) को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें:– Haryana News: खुशखबरी, हरियाणा में पेंशन बढ़ोत्तरी को लेकर बड़ी अपडेट, जल्दी ही इतनी की जाएगी वृद्धि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here