मोदी ने 10 साल तक बिना थके, बिना झुके देश के हित में किया कार्य- योगी आदित्यनाथ

Firozabad News
Firozabad News: मोदी ने 10 साल तक बिना थके, बिना झुके देश के हित में किया कार्य- योगी आदित्यनाथ

मथुरा में जितनी भी भूमि है वह है केशवदेव की भूमि – सीएम

  • दादी के नारे को नाती भी तोते की तरह रटते घूम रहे हैं

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Firozabad News: भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ठा. विश्वदीप सिंह के समर्थन में सिरसागंज के गिरधारी इंटर कॉलेज मे आयोजित एक चुनावी जनसभा को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मोदी ने 10 साल तक बिना थके, बिना झुके देश के हित में काफी कार्य किए हैं। आज पूरी दुनिया में भारत को सम्मान के दृष्टि देखा जा रहा है, यह सब मोदी की वजह से ही है। उन्होंने कहा कि आज एक ही स्वर गूंज रहा है कि एक बार फिर मोदी सरकार। Yogi Adityanath

राम मंदिर के निर्माण में रोड़ा बने इन सपा, बसपा वालों के सिर पर क्या पहनाएंगे ता ?

सीएम योगी आदित्यनाथ ने का क्या कांग्रेस, समाजवादी पार्टी के लोग राम मंदिर का निर्माण करा पाते ? आज लोगों को राम मंदिर निर्माण होने से खुशी मिली है । सीएम ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण में सपा, बसपा के यह लोग ही रोड़ा बने हुए थे। ऐसे में क्या आप लोग उनके सिर पर ताज पहनाएंगे ? कांग्रेस के लोग कहते थे कि राम हैं ही नहीं।

उन्होंने कहा कि मथुरा में जितनी भी भूमि है वह केशवदेव की भूमि है, भगवान श्रीकृष्ण की जमीन है। कहा कि इंदिरा गांधी ने नारा दिया था के गरीबी हटाएंगे लेकिन अब 54 साल बाद उनका नाती यही कहते घूम रहे हैं कि गरीबी हटाएंगे। यानी दादी के नारे को नाती भी तोते की तरह रटते घूम रहे हैं। Yogi Adityanath

– एक ही आवाज आ रही है जो राम को लाए हैं हम उनको लायेंगे…..

उन्होंने कहा कि आज एक ही आवाज आ रही है कि जो राम को लाए हैं हम उनको लायेंगे। इससे पूर्व पार्टी प्रत्याशी विश्वदीप सिंह ने कहा कि आने वाली 7 मई को उनके पक्ष में मतदान कर उन्हें अवसर प्रदान करें, जिससे यहां की जनता का वह प्रतिनिधित्व कर सकें।
                                                                             -जनसभा में ये नेतागण, जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल , सांसद बाबूराम निषाद, प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर पाठक, सदर विधायक मनीष असीजा, विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर, बीजेपी जिलाध्यक्ष उदयप्रताप सिंह , एमएलसी रामचंद्र प्रधान, जिला पंचायत अध्यक्ष हर्षिता सुमित सिंह, मेयर कामिनी सुरेंद्र राठौर, निवर्तमान सांसद डॉ चन्द्रसेन जादौन, लोकसभा प्रभारी शिवशंकर शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी डॉ अमित गुप्ता, लोकसभा संयोजक व्रन्दावन लाल गुप्ता, पूर्व विधायक हरिओम यादव, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, जसराना के पूर्व विधायक रामगोपाल पप्पू लोधी, एका पंचायत की अध्यक्षा मायादेवी, जिला महामंत्री सीए अवधेश पाठक, विपिन गर्ग, पूर्व विधायक शिव सिंह चक, शिकोहाबाद पालिकाध्यक्ष पति राजीव गुप्ता, आकाश शर्मा सहित अन्य नेतागण मौजूद थे। Yogi Adityanath

यह भी पढ़ें:– आंगनबाड़ी कार्यकत्री को भावभीनी बिदाई दी