लखनऊ (एजेंसी)। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (CM Vijay Rupani)उत्तर प्रदेश में अपने समकक्ष योगी आदित्यनाथ को ‘स्टेचू आफ यूनिटी’ के अनावरण के लिये आमंत्रित करने रविवार शाम लखनऊ पहुंचेगे। योगी से मुलाकात के बाद विजय रूपाणी मीडिया को संबोधित कर सकते हैं। वह राजधानी लखनऊ में गुजराती समाज के एक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। उनके सोमवार शाम को गुजरात वापस लौटने की संभावना है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 अक्टूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा ह्य स्टेचू आफ यूनिटीह्ण का अनावरण करेंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री के साथ 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी आयेगा। श्री रूपाणी सोमवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनकी सरकारी आवास पर मुलाकात करेंगे।
इस मुलाकात के दौरान दोनो मुख्यमंत्री और अधिकारी विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करेंगे जिनमें बलात्कार की एक घटना के बाद उत्तर भारतीयों पर हमले की घटनायें शामिल हैं। इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री गुजरात में रह रहे उत्तर भारतीयों पर हमले की घटनाओं पर गुजरात के मुख्यमंत्री से अपनी चिंता जता चुके हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।