आरोप में 16 गिरफ्तार
Himanta Biswa Sarma Action: गुवाहाटी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद असम में राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने रविवार को बताया कि पहलगाम हमले के संदर्भ में ‘देशद्रोही टिप्पणियां’ करने के आरोप में राज्य में अब तक कम से कम 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री ने यह जानकारी सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के माध्यम से साझा की। Guwahati News
मुख्यमंत्री सरमा ने पोस्ट करते हुए लिखा, “27 अप्रैल दोपहर 12 बजे तक राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। गोलाघाट पुलिस ने दधीचि डिंपल उर्फ डिंपल बोरा को, तामुलपुर पुलिस ने ताहिब अली को तथा उदलगुड़ी पुलिस ने बिमल महतो को गिरफ्तार किया है। अब तक कुल 16 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।”
मोदी ने कहा था, कहीं भी पीछा कर बदला लिया जाएगा | Guwahati News
ज्ञात हो कि हाल ही में आतंकवादियों ने पहलगाम के बैसरन मैदान में 26 नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके कारण क्षेत्र में तनाव चरम पर पहुँच गया है। इस जघन्य कृत्य ने देशभर में आक्रोश की लहर दौड़ा दी है। इस आतंकी हमले के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आतंकवादियों, उनके संचालकों और समर्थकों का कहीं भी पीछा कर बदला लिया जाएगा। Assam Arrests on Anti-National Activities
इधर, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के साथ एक सुरक्षा समीक्षा बैठक की। उपराज्यपाल ने सेना को निर्देश दिया कि पहलगाम हमले के दोषियों को पकड़ने हेतु सभी आवश्यक बल का उपयोग किया जाए। साथ ही, गांदरबल जिले में सुरक्षा बलों ने शनिवार को दो मकानों को ध्वस्त किया, जिनमें से एक मकान लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी का और दूसरा एक संदिग्ध आतंकवादी का था। आतंकवादियों के आश्रयों को नष्ट करना आतंकवाद के विरुद्ध चल रहे सुरक्षा बलों के व्यापक प्रयासों का हिस्सा है। Guwahati News
JNU Students Union Election: जेएनयू छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी की ऐतिहासिक जीत