Nayab Singh Saini: सीएम ने काफिला रुकवाकर ग्रामीणों से की मुलाकात और जाना हाल चाल

Chandigarh News
Chandigarh News; सीएम ने काफिला रुकवाकर ग्रामीणों से की मुलाकात और जाना हाल चाल

सीएम की सादगी और अपनेपन के कायल हुए लोग

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने रविवार को जिला हिसार जाते समय गांव भैणी महाराजपुर में अपना काफिला रुकवाकर ग्रामीणों से मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। Chandigarh News

मुख्यमंत्री ने किसानों से उनकी फसल के बारे में भी जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार किसान हितैषी सरकार है, जो लगातार किसानों के कल्याण के लिए निर्णय ले रही है। किसानों के हितों में हमारी सरकार ने सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदने का निर्णय लिया है, ऐसा करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है।

नायब सिंह सैनी ने किसानों से फसल खराबे के बारे भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले दिनों प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुई बेमौसमी बारिश व ओलावृष्टि के कारण प्रभावित हुई फसलों की विशेष गिरदावरी के निर्देश दिए हैं। साथ ही, क्षतिपूर्ति पोर्टल भी खोला है, जिस पर किसान स्वयं अपनी खराब हुई फसल की जानकारी दर्ज कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर खुश दिखे लोग, मुख्यमंत्री की सादगी और अपनेपन के कायल हुए लोग | Chandigarh News

मुख्यमंत्री को अचानक से अपने बीच पाकर ग्रामीणों का खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा था और मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर सभी आश्चर्यचकित रह गए। मुख्यमंत्री ने न केवल आम आदमी की तरह ग्रामीणों के बीच खड़े होकर बातचीत की बल्कि उनकी समस्याएं भी जानी। लोगों का कहना था कि इस प्रकार मुख्यमंत्री का सादगी और अपनेपन के भाव के साथ उनसे मिलना उनके मिलनसार व्यक्तित्व की झलक दिखाता है।

यह भी पढ़ें:– Theft at Grocery Store: किरयाना की दुकान से 15 हजार चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here