बताएं कि स्कूलों की हालत इतनी खराब क्यों
फरीदाबाद सच कहूँ/राजेंद्र दहिया । ‘‘अब तक इस देश में हुंकार रैली, परिवर्तन रैली, विकास रैली, संपूर्ण विकास रैली होती थी। किसी की स्कूल-अस्पताल रैली करने की हिम्मत नहीं हुई। सभी पार्टियां अब तक हमारी आंखों में धूल झोंकती रहीं। मैं खट्टर साहब को चैलेंज करता हूँ कि स्कूल-अस्पताल रैली करके दिखाओ। मैं भी आऊंगा। आमने-सामने बात हो जाएगी। अगर खट्टर साहब ये नहीं करते हैं तो मैं दिल्ली में स्कूल अस्पताल रैली कर लेता हूं। खट्टर साहब वहां आ जाएं। आमने-सामने बात हो जाएगी। ये बातें फरीदाबाद के तिगांव अनाज मंडी में आयोजित एक जन सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने खट्टर को चुनौती देते हुए कहा। हरियाणा के सरकारी स्कूलों का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा, मैंने हरियाणा के कई हिस्सों में जाकर स्कूलों को देखा है।
स्कूल खंडहर बने हुए हैं। अब लोग पूछ रहे हैं कि अगर 3 साल में केजरीवाल दिल्ली के स्कूल अस्पताल ठीक कर सकते हैं तो खट्टर ने 4 साल में क्यों नहीं किये? केजरीवाल ने हरियाणा में शिक्षा के बजट में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि हमने शिक्षा पर 14,000 करोड़ रुपये खर्च किये। खट्टर ने भी 14,000 करोड़ रुपये खर्च किये। दिल्ली आकर वहाँ के स्कूल देख लो। और हरियाणा के स्कूल देख लो। अगर दिल्ली के स्कूल चमक गये तो हरियाणा के क्यों नहीं चमको? मैं खट्टर से और शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा से पूछना चाहता हूँ कि कहां गये 14,000 करोड़ रुपये ? बहुत ईमानदारी की बात करते हैं खट्टर साहब। बताएं कि कहां गये 14,000 करोड़ रुपये ? बताएं कि स्कूलों की हालत इतनी खराब क्यों है। ये लोग सारा पैसा खा गये।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।