Haryana News: हरियाणा में मेयरों की सैलरी बढ़ी, शपथग्रहण समारोह में CM का ऐलान

Haryana News
Haryana News: हरियाणा में मेयरों की सैलरी बढ़ी, शपथग्रहण समारोह में CM का ऐलान

CM सैनी ने निकायों के लिए 587 करोड़ जारी किए

खिजराबाद (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Shapath Grahan Samaroh: हरियाणा में नए चुने 10 नगर निगमों के मेयर 28 नगर पालिका परिषद के प्रधान और 687 वार्डों के पार्षदों-मेंबरों को आज, 25 मार्च को पंचकूला में शपथ दिलाई गई। इस दौरान CM ने निकायों के लिए ऑनलाइन पोर्टल व मोबाइल एप लॉन्च किया। इसके साथ ही निकायों के लिए 587 करोड़ की रकम भी जारी की गई। थोड़ी देर में CM संबोधित करेंगे। Haryana News

इससे पहले अंबाला उपचुनाव में मेयर चुनीं गईं भाजपा की शैलजा सचदेवा से मेयरों की शपथ की शुरुआत की गई। इसके बाद यमुनानगर से सुमन बहमनी, करनाल से रेणुबाला गुप्ता, पानीपत से कोमल सैनी, फरीदाबाद से प्रवीन जोशी, गुरुग्राम से राज रानी, मानेसर से निर्दलीय डॉ. इंद्रजीत यादव,हिसार से प्रवीन कुमार पोपली, रोहतक से राम अवतार वाल्मीकि और सोनीपत से राजीव जैन को शपथ दिलाई गई।

इसके बाद नगर पालिकाओं के प्रधान और मेंबरों को एक साथ शपथ दिलाई गई। शपथग्रहण पूरी होने के बाद CM नायब सैनी ने ताली बजाकर नए चुने प्रतिनिधियों को बधाई दी।

इस समारोह में मंत्री अनिल विज, विपुल गोयल, कृष्ण लाल पंवार, गौरव गौतम के अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भी मौजूद हैं।

मेयर का मानदेय 30 हजार हुआ | Haryana News

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने बताया- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मेयर का 30 हजार, सीनियर डिप्टी मेयर का 25 हजार और डिप्टी मेयर का 20 हजार मानदेय किया है। इसी तरह नगर परिषद प्रधान का 18 हजार, नगर पालिका प्रधान 15 हजार, उप प्रधान का 12 हजार मासिक मानदेय किया गया है। पार्षदों का भी मानदेय बढाया गया है।

यह भी पढ़ें:– कबड्डी टूर्नामेंट: 75 किलो भार वर्ग में जमालपुर टीम ने लेहल कलां को हराकर लहराया जीत का परचम