खुशखबरी, युवाओं की हो गई मौज, सीएम सैनी ने किया बड़ा ऐलान, बेरोजगारी भत्ते में बढ़ोतरी

Haryana News
Haryana News: चुनाव आयोग की मंजूरी मिली तो तुरंत फैसले लागू कर दिए जाएंगे : मुख्यमंत्री

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Unemployment Allowance Scheme: केंद्र सरकार देश के बेरोजगार युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही हैं। इसी प्रकार से हरियाणा सरकार द्वारा भी अपने प्रदेश के युवाओं के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं चला रही हैं। हरियाणा सरकार ने बेरोजगारों को मिलने वाले बेरोजगारी भत्ते में बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में जो भी युवा साक्षम युवा योजना के तहत पंजीकृत है, उन्हें अब ज्यादा बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। Haryana

मुख्यमंत्री की इस घोषणा से बेरोजगारों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है। बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत, 12वीं पास बेरोजगारी युवाओं को ₹900 स्नातक पास बेरोजगार युवाओं को ₹1500 तथा स्नात्तकोत्तर बेरोजगार युवाओं को ₹3000 का बेरोजगारी भत्ता मिलता है, लेकिन अब इस भत्ते में बढ़ोतरी कर दी गई है। घोषणा के अनुसार, 12वीं पास बेरोजगार युवाओं को अब ₹1200 बेरोजगारी भत्ते के रूप में मिलेंगे। वहीं, स्नातक पास बेरोजगार युवाओं को ₹2000 बेरोजगारी भत्ता मिलेगा तथा पोस्ट ग्रेजुएट बेरोजगार युवाओं को ₹3500 बेरोजगार भत्ते के रूप में प्रदान किए जाएंगेl

हरियाणा सक्षम योजना के लाभ एवं विशेषताएं | Saksham Yojana

  • इस योजना के तहत बेरोजगार युवा हर महीने सरकार से सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
  • हरियाणा सरकार इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के रूप में हर महीने ₹1200 से लेकर ₹3500 तक सहायता प्रदान करती है।
  • सक्षम योजना में पंजीकृत युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाता है।
  • हरियाणा सक्षम स्कीम के तहत 12वीं पास बेरोजगार युवाओं को 7200 रुपए कार्य करने पर प्रदान करती है| वही ग्रेजुएट पास युवाओं को स्कीम के तहत कार्य करने पर 2000 रुपए प्रदान करती है। और पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं स्कीम के तहत कार्य करने पर 3500 रुपए प्रदान करती है।
  • इस स्कीम के तहत 1 महीने में 100 घंटे का काम दिया जाता है जो की एक दिन में 4 घंटे किया जा सकता है।

शिक्षा………पहले……. …..अब

  • 12वी…………..900………….1500
  • ग्रेजुएट………. 1500………….2000
  • पोस्ट ग्रेजुएट… 3000………… 3500

अंत्योदय परिवारों को 500 में मिलेगा घरेलू सिलेंडर, 50 लाख परिवारों को लाभ: सीएम | Haryana

  • मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ‘घर-हर गृहिणी योजना’ का आनलाइन पोर्टल लांच
  • योजना से प्रदेश की बहनों को 1500 करोड़ सालाना का मिलेगा लाभ-मुख्यमंत्री

चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने कहा कि हरियाली तीज के पर्व पर जींद की पावन धरा पर हुए सम्मेलन में उन्होंने घोषणा की थी कि प्रदेश के लगभग 50 लाख अंत्योदय परिवारों को 500 रुपये में घरेलू गैस का सिलेंडर मिलेगा। आज उस घोषणा के तहत हर घर-हर गृहिणी योजना के नाम से आनलाइन पोर्टल लांच करके मूर्त रूप दिया गया है। इस योजना से प्रदेश की बहनों को 1500 करोड़ रुपये सालाना का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार का उदेश्य है कि गरीब और अंत्योदय के जीवन को सुगम बनाना है।

इसी कड़ी में पोर्टल के तहत लगभग 50 लाख बीपीएल परिवारों को 500 रुपये में गैस का सिलेंडर दिया जाएगा। सिलेंडर पर 500 रुपये अधिक खर्च होने वाली राशि हरियाणा सरकार वहन करेगी। उपभोक्ता के खाते में सब्सिडी का पैसा वापस डाल दिया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि उपभोक्ता घर बैठे ही एक बार पोर्टल पर पंजीकरण करवाकर योजना का लाभ ले सकते हैं। उपभोक्ता वर्ष में 12 सिलेंडर भरवा सकते हैं। गैस सिलेंडर भरवाने पर शेष राशि (500 रुपये से अधिक) प्रत्येक मास उनके खाते में वापस डाली दी जाएगी। इसकी सूचना उपभोक्ता के मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिये दी जाएगी। Haryana

यह भी पढ़ें:– दो अज्ञात हमलावरों ने की थी हत्या, एनआईए को मिली सफलता