हरियाणा में सियासी हलचल तेज, चंडीगढ़ में जेजेपी के दो विधायकों से मिले सीएम सैनी और खट्टर

Chandigarh
Chandigarh| हरियाणा में सियासी हलचल तेज, चंडीगढ़ में जेजेपी के दो विधायकों से मिले सीएम सैनी और खट्टर

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद अब हरियाणा में सियासी हलचल तेज हो गई है। तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने के बाद संख्या बल के आधार पर फिलहाल हरियाणा की भाजपा सरकार अल्पमत में है और लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को यहां 2019 के 10 सीटों के मुकाबले 5 ही जीत सकी है।
इन सबके बीच हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर ने चंडीगढ़ में जननायक जनता पार्टी के दो विधायकों जोगीराम सिहाग और रामनिवास सुरजाखेड़ा से मुलाकात की है। 3 निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापसी लेने के बाद संख्या बल के आधार पर फिलहाल हरियाणा की भाजपा सरकार अल्पमत में है। भाजपा इस सियासी संकट से उबरने के लिए जेजेपी के कुछ विधायकों को साधने में जुटी है। हरियाणा में इसी वर्ष अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं।