पंजाब के सीएम ने उकसा कर करवाया किसान आंदोलन- विज

CM of Punjab provoked farmer agitation - Vij

केंद्र सरकार जब बातचीत को तैयार तो आंदोलन क्यों (Farmer Agitation)

  • भाजपा नेता हरीश शर्मा के परिवार को न्याय मिलेगा

  • एसआईटी की जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पंर सख्त कार्रवाई होगी

पानीपत…(सन्नी कथूरिया)। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आरोप लगाया कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने (Farmer Agitation) किसानों को भडका कर आंदोलन शुरू करवाया है। देश के 36 राज्य है, वहीं आंदोलन में पंजाब के अलावा अन्य किसी राज्य के किसान भाग नहीं ले रहे है। क्या कारण है कि जो पंजाब के किसान ही आंदोलन कर रहे है। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब के सीएम कै.सिंह के उकसावे पर ही वहां के किसान आंदोलन के लिए दिल्ली कूच कर रहे है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार, किसानोंकी हितैषी सरकार है, तीनों बिल किसान हितकारी है और किसानों की जो भी समस्याएं है वे बातचीत से ही हल होगी।

उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार जब किसानों से बातचीत के लिए तैयार है तो फिर आंदोलन करने का कोई औचित्य नहीं रह जाता। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी सभी समस्याओं का हल बातचीत से ही हुआ है और आगे भी वार्ता ही समस्याओं के हल का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंजाब के सीएम कै.अमरेंद्र से बातचीत के लिए कई बार फोन किया, ताकि वहां से हरियाणा के रास्ते दिल्ली जाने वाले किसानों की फीडबैक ली जा सके, लेकिन गैर जिम्मेदाराना व्यवहार करते हुए पंजाब के सीएम ने बातचीत नहीं की।

गृह मंत्री, भाजपा के नेता हरीश शर्मा के निधन पर पीडित परिवार को सांत्वना देने आए

गृह मंत्री, सोमवार की देर शाम पानीपत में भाजपा के नेता हरीश शर्मा के निधन पर पीडित परिवार को सांत्वना देने आए थे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि हरीश शर्मा की मौत के मामले की जांच के लिए एडीजीपी संदीप खिरवार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था और एसआईटी की जांच जारी है। उन्होंने एसआईटी से इस मामले की जांच दो दिन में पूरी कर रिपोर्ट मांगी थी, वहीं एसआईटी ने उन्हें जानकारी दी कि यह मामला गंभीर है और इसकी जांच में समय लगेगा, इसके चलते उन्होंने एसआईटी की मांग पर जांच की अवधि बढाई है।

उन्होंने कहा कि हरीश शर्मा भाजपा का सिपाही था और उनकेसंघर्ष के दौर का साथी था। उन्होंनेदावा किया कि हरीश शर्मा के परिवार के साथ न्याय किया जाएगा और एसआईटी की जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। इससे पहले गृह मंत्री ने हरीश शर्माकी पुत्री अजंलि शर्माव अन्य परिजनों से बंद कमरे में मुलाकात की। शर्मा परिवार ने पूरे घटनाक्रम से मंत्री विज को अवगत करवाया। इस अवसर पर विधायक प्रमोद विज, नगर निगम की मेयर अवनीत कौर, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता समेत बडी संख्या में भाजपा नेता उपस्थित रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।