कल पूंडरी में धन्यवाद जनसभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री नायब सैनी

Kaithal News
Kaithal News: विधायक जांबा और भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर मौजूद, डीसी प्रीति और जिला प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों का जायजा लेते हुए

करीब 1480 लाख रुपये के विकास कार्यो का करेंगे उद्घाटन

  • विधायक सतपाल जांबा व डीसी ने समारोह स्थल का दौरा करके लिया तैयारियों का जायजा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश | Kaithal News

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप)। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) वीरवार 19 दिसंबर को पूंडरी स्थित नई अनाज मंडी में धन्यवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों को लेकर विधायक सतपाल जांबा व डीसी प्रीति आयोजन स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री कार्यक्रम में विकास कार्याें का उद्घाटन भी करेंगे। Kaithal News

विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजन स्थल पर पंडाल को भव्य ढंग से सजाया गया है। पंडाल को सेक्टरों में विभाजित किया गया है। वीआईपी और आमजन के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। हजारों लोग इस जनसभा में भाग लेंगे। आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पूंडरी हलका को नई सौगात देंगे। पूंडरी हलका की जनता मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत करेगी। उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष मुनीष कठवाड़, सुरेश संधू, आदित्य भारद्वाज, पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष हजवाना, कृष्ण पिलनी सहित भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे। Kaithal News

डीसी ने दिए आवश्यक निर्देश-डीसी प्रीति ने आयोजन स्थल का दौरा करते हुए अधिकारियों से मंच की व्यवस्था, उद्घाटन पट्ट स्थल, वीआईपी प्रवेश बिंदू सहित विभिन्न तैयारियों का बारीकि से जायजा लिया। उन्होंने पेयजल से लेकर शौचालय की व्यवस्था भी जांची। डीसी ने हेलीपेड से आयोजन स्थल तक के रूट को लेकर भी जानकारी हासिल की। डीसी प्रीति ने कहा कि जनसभा को लेकर आवश्यक ड्यूटियां लगाई गईं। यहां आने वाले लोगों के लिए पेयजल सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। हेलीपेड, मंच, सभी सेक्टरों व पार्किंग स्थलों के लिए अलग-अलग अधिकारी बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। साथ ही पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा संबंधी उपायों पर चर्चा की।

डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम में आने वाले लोगों को पेयजल सहित किसी भी तरह की सुविधा मिलने में परेशानी न होनी चाहिए। नगर परिषद व नगर पालिक पूंडरी के अधिकारी कार्यक्रम स्थल व इसके आसपास साफ-सफाई व्यवस्था पर निरंतर नजर रखें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिस भी अधिकारी की जहां ड्यूटी लगाई गई है, वह निर्धारित समय व स्थान पर तैनात रहें। इस अवसर पर कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। इस मौके पर कैथल एसडीएम अजय सिंह, सीटीएम गुरविंद्र सिंह सहित के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

करीब 1480 लाख रुपये के विकास कार्यो का करेंगे उद्घाटन | Kaithal News

डीसी प्रीति ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी पिलनी गांव में पूंडरी रोड से सेगा रोड तक 107.21 लाख रुपये की लागत से बनी फिरनी, पूंडरी विधानसभा में 1184.10 लाख रुपये की लागत छह सड़कों के सुधारीकरण एवं मजबूतीकरण तथा गांव कौल में 188.29 लाख रुपये की लागत से नीलोखेड़ी-कारसा-ढांड रोड के सुदृढ़ीकरण का उद्घाटन करेंगे।

यह भी पढ़ें:– राज्यपाल ने गुजराल साइंस सिटी व आरसीएफ का किया दौरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here