Sirsa Medical College: सीएम नायब सैनी ने सरसा में किया मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन

Sirsa News
Sirsa News: सीएम नायब सैनी ने सरसा में किया मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन

1010 करोड़ की लागत से 21 एकड़ में 24 महीने में बनकर होगा तैयार | Sirsa News

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। Baba Sarsai Nath Medical College Sirsa: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीरवार को सरसा में बाबा सरसाईनाथ राजकीय मेडिकल मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने की। Sirsa News

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि करीब 21 एकड़ भूमि में 1010 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज तैयार होगा। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि सरसा में साढ़े पांच एकड़ भूमि पर कैंसर ट्रीटमेंट सेंटर भी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश को मेडिकल हब बनाने व फिट इंडिया के विजन को साकार करने के लिए हरियाणा ने पहल की है और सरकार ने हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का बीड़ा उठाया है। Sirsa News

अब तक प्रदेश में 9 नए मेडिकल कालेज खोले जा चुके हैं। वर्ष 2014 से पहले प्रदेश में केवल 6 ही मेडिकल कॉलेज थे। प्रदेश में अब मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने कॉलेज प्रांगण में एक पेड़ मां के नाम लगाकर पर्यावरण का संदेश भी दिया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि सरसा में मेडिकल कॉलेज की जरूरत भी थी और सरसा के लोगों की पुरानी मांग भी, जिसे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भूमि पूजन कर पूरा किया है। इस मेडिकल कॉलेज में 540 बेड की व्यवस्था होगी और युवाओं के लिए एमबीबीएस की 100 सीटें उपलब्ध होंगी। Sirsa News

प्रदेश सरकार के आने से पूर्व 2014 में एमबीबीएस की 700 सीटें थी, जोकि वर्तमान सरकार ने बढ़ाकर 2185 किया है और आने वाले समय मे 1300 सीटों की और बढ़ोतरी होगी। विधायक गोकुल सेतिया ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि धार्मिक नगरी सिरसा को मुख्यमंत्री ने बड़ी सौगात दी है। उन्होंने सरसा को इतनी बड़ी सौगात दी है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम केवल खामियां निकालना ही नहीं है। अगर सरकार अच्छा काम करेगी तो उसकी सराहना करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की शख्शियत की दाद देता हूं, उन्होंने ऐसा मुख्यमंत्री नहीं देखा।

पूर्व विधायक एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने सरसा में मेडिकल कॉलेज को मंजूरी दी थी। वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करके सरसा को नायाब सौगात दी है, जिसके लिए वे उनके आभारी है। गोपाल कांडा ने कहा कि जिस प्रकार विधायक की सोच बदली है सरसा के लोग भी अपनी सोच बदलें और जिले की पांचों सीटें भाजपा को जितवाएं। इस मौके पर डेरा बाबा सरसाईनाथ के महंत सुंदराईनाथ, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, उडीसा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल, स्वास्थ्य विभाग की एसीएस सुमित्रा मिश्रा, डॉ. साकेत कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– Firing: नगराना में स्कूल वैन पर फायरिंग, चालक सहित 4 गंभीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here