CM Nayab Singh Saini: पेरिस/चंडीगढ़ (एजेंसी)। भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने ओलंपिक में फाइनल मुकाबले के लिए अयोग्य ठहराए जाने के बाद वीरवार को कुश्ती को अलविदा कह दिया। फोगाट ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘‘माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई। माफ करना, आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके हैं। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2021-2024। आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी।’’ Nayab Singh Saini
उल्लेखनीय है कि बुधवार को 50 किग्रा. कुश्ती वर्ग के फाइनल मुकाबले के लिए विनेश फोगाट को यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) द्वारा अयोग्य घोषित किया गया था। इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा के लिए महिला पहलवान विनेश फोगाट एक चैंपियन है और राज्य सरकार उन्हें ओलम्पिक में रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ी की तरह सभी सम्मान, सुविधा और पुरस्कार देगी। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ‘‘हरियाणा की हमारी बहादुर बेटी विनेश फौगाट ने जबरदस्त प्रदर्शन करके ओलंपिक में फाइनल में प्रवेश किया था। Nayab Singh Saini
Nayab Singh Saini, CM Haryana : हरियाणा की हमारी बहादुर बेटी विनेश फौगाट ने जबरदस्त प्रदर्शन करके ओलंपिक में फाइनल में प्रवेश किया था। किन्हीं भी कारणों से वो भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हो लेकिन हम सबके लिए वो एक चैंपियन है। हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, ईनाम और सुविधाएँ देती है वे सभी विनेश फौगाट को भी कृतज्ञतापूर्वक दी जाएंगी। हमें आप पर गर्व है विनेश!’’
-नायब सिंह सैनी, सीएम हरियाणा