जांबाज अग्निशमनकर्मी अमित के परिजनों से मिले सीएम

Firefighter
Firefighter

आग में फंसे लोगों को बचाने के लिए कुर्बान कर दी जान

नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पीरागढ़ी की एक फैक्टरी में लगी भीषण आग पर काबू पाने के दौरान मृत अग्निशमन कर्मी (Firefighter) अमित बालियान के परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की। अमित बालियान गुरुवार को पीरागढ़ी की औद्योगिक नगर स्थित बैटरी फैक्टरी में लगी आग को बुझाते समय इमारत का हिस्सा गिरने के दौरान घायल हो गए थे और बाद में उनकी मौत हो गई। केजरीवाल ने बाद में मीडिया से बातचीत में कहा कि अमित बालियान की मौत से हम सभी दु:खी हैं। उन्होंने कहा कि आग में फंसे लोगों को बचाने के लिए अमित बालियान ने अपनी जान दांव पर लगा दी। उनके जैसे जाबांज लोगों की वजह से ही दिल्ली सुरक्षित है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अमित का पूरा परिवार बुरी तरह से सदमे में है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार मृतक कर्मी के परिजनों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देगी और उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जायेगी। बता दें कि 27 वर्षीय अमित बालियान कुछ महीने पहले ही फायर सर्विस में भर्ती हुआ था और कीर्ति नगर में पोस्टेड था।

  • ओकाया कंपनी की बैटरी बनाने वाली फैक्टरी में लगी थी आग
  • आग की चपेट में आ गए थे 15 लोग
  • 12 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया था
  • अमित को बिल्डिंग के मलबे से 5-6 घंटे बाद निकाला जा सका
  • एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देगी सरकार

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।