नूंह हिंसा पर सीएम मनोहर लाल का बड़ा बयान, बोले

Manohar Lal Khattar
दंगाइयों से की जाएगी नुकसान की भरपाई

दंगाइयों से की जाएगी नुकसान की भरपाई | Manohar Lal Khattar

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को लेकर मुखयमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हिंसा में प्रदेश में जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई दंगाइयों से की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में 2 करोड़ 70 लाख आबादी है और पुलिस के जवान केवल 60 हजार हैं। इसलिए पुलिस हर व्यक्ति की सुरक्षा नहीं कर सकती है।

उन्होंने कहा कि नूंह हिंसा (Nuh Violence) के हर पहलु से जांच की जा रही है, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल फोन की जांच की जा रही है। अब तक 41 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 116 लोग गिरफ्तार किए हैं। इस घटना में लगभग 60 व्यक्ति घायल और 6 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि जो भी लोग इसमें दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। हिंसा में शहीद हुए पुलिस वालों को 56 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

स्थिति की समीक्षा के बाद खुलेंगे स्कूल

इस मामले में नूंह के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत पंवार का कहना है कि पहले उनकी टीम इस परे मामले की समीक्षा करेगी और इसके बाद ही इलाके के स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोलने का फैसला किया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि इलाके की स्थिति की समीक्षा के बाद ही इंटरनेट सेवा भी फिर से शुरू की जाएगी।

‘शांति व भाईचारा बनाए रखें’ | Manohar Lal Khattar

मुख्यमंत्री ने जनता से अपील करते हुए कहा कि लोग शांति बनाए रखें, आपसी तनाव से भाईचारा बिगड़ता है, इसलिए नागरिक भाईचारा बनाए रखें। भाईचारा बनाए रखने में ही प्रदेश की खुशहाली है, किसी प्रकार की घटना को आगे न बढ़ने दें। आमजन शांति और भाईचारा बनाकर समाज की एकता का संदेश दें।

मोनू पर कार्रवाई करें पुलिस

सीएम मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) ने कहा कि मोनू मानेसर पर राजस्थान में मामले दर्ज है। पुलिस को उस पर कार्रवाई करनी चाहिए।

30 कंपनियां तैनात

मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा पुलिस की 30 कंपनियां तैनात की गई हैं और केंद्रीय सुरक्षाबलों की 20 कंपनियां केंद्र से हमें मिली थी, जिनमें से 3 कंपनियां पलवल, 2 कंपनियां गुरुग्राम और 1 कंपनी को फरीदाबाद में तैनात किया गया है तथा 14 कंपनियां नूंह जिले में तैनात की गई हैं।

10वीं एवं डी.एल.एड. परीक्षाएं 5 तक स्थगित | Manohar Lal Khattar

भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि बोर्ड द्वारा सेकेण्डरी (शैक्षिक) तथा डी.एल.एड. (नियमित/रि-अपीयर/मर्सी चांस) की 5 अगस्त तक होने वाली परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया है। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश के कुछ जिलों में धारा-144 व कर्फ्यू लगने के कारण प्रदेशभर में 03, 04 व 05 अगस्त, 2023 को संचालित होने वाली सैकेण्डरी (शैक्षिक) तथा डी.एल.एड. (नियमित/रि-अपीयर/मर्सी चांस) परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि डी.एल.एड. (नियमित/रि-अपीयर/मर्सी चांस) की शेष परीक्षाएं पूर्व में निर्धारित तिथि पत्र अनुसार संचालित होगी। परिस्थितियां सामान्य होने पर स्थगित हुई परीक्षाओं का नया तिथि-पत्र शीघ्र ही जारी कर दिया जाएगा।

घायल बजरंग दल के संयोजक प्रदीप शर्मा की मौत

गुरुग्राम/नूंह। नूंह (मेवात) में धार्मिक यात्रा पर हुए हमले में घायल हुए बजरंग दल के संयोजक प्रदीप शर्मा की बुधवार को दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई। बीती 31 जुलाई को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की तरफ बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा निकाले जाने के दौरान उपद्रवियों ने हमला बोल दिया था, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें उपचार के लिए दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जीवन-मृत्यु के बीच संघर्ष करते हुए बुधवार को उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:– 166 एथेनॉल 20 मिश्रण पेट्रोल स्टेशनों के साथ पंजाब भारत में तीसरे स्थान पर