खट्टर ने कालांवाली को दी साढ़े 47 करोड़ से अधिक की सौगात
Sirsa (सुनील वर्मा)। हरियाणा के CM Manohar Lal Khattar ने कालांवाली विधानसभा क्षेत्र से संबंधित 47 करोड़ 61 लाख 23 हजार रुपये से अधिक की सात विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इनमें 32 लाख 58 हजार रुपये की एक परियोजना का उद्घाटन व 47 करोड़ 28 लाख 65 हजार रुपये की छह परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
यह भी पढ़ें:– कोटपा एक्ट का उल्लंघन करने वाले लोगों व दुकानदारों के चालान काटे गए
नवनिर्मित सरकारी पशु चिकित्सालय का लोकार्पण किया| Sirsa
मुख्यमंत्री ने बीडीपीओ कार्यालय बड़ागुढा में गांव झोरडऱोही में 32 लाख 58 हजार रुपये की लागत से नवनिर्मित सरकारी पशु चिकित्सालय का लोकार्पण किया। इसके अलावा 12 करोड़ 93 लाख रुपये की लागत से खंड बड़ागुढ़ा में बनाए जाने वाले 11 वाटर कोर्स के रिमॉडलिंग व पुनर्वास कार्य, 2 करोड़ 7 लाख 64 हजार रुपये की लागत से गांव बप्प के राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बनने वाले आठ अतिरिक्त कमरे, लैब, शौचालय व कॉन्फ्रेंस हॉल तथा एक करोड़ 17 लाख 79 हजार रुपये की लागत से गांव बरुवाली प्रथम व मानखेड़ा पंजाब सीमा तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया।
28 विशेष मरम्मत के कार्य का शिलान्यास | Sirsa
साथ उन्होंने कालांवाली के अंबेडकर भवन में 4 करोड़ 59 लाख 92 लाख रुपये की लागत से बीएमबी आरडी 322625 पर पुन: बनने वाले सिंगल स्पेन स्टील ब्रिज के कार्य, एक करोड़ 50 लाख 30 हजार रुपये की लागत से गांव देसू मलकाना से ग्याना पंजाब तक बनने वाली लिंक रोड़ के कार्य व 25 करोड़ रुपये की लागत से लोक निर्माण विभाग के विभिन्न 28 विशेष मरम्मत के कार्य का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने पटवारी को तुरंत सस्पेंड करने के निर्देश | Sirsa
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि हरियाणा के स्कूलों में अध्यापकों की कमी को आगामी तीन माह में दूर कर दिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे गांवो के पशु तालाब खाली कर तालाब की मिट्टी खेतों के लिए उपयोग में लाएं। इसके बाद गांव बड़ागुढ़ा में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में गांव छतरियां के नहरी पटवारी नरेश कुमार द्वारा पांच हजार रुपए रिश्वत मांगने की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने पटवारी को तुरंत सस्पेंड करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने कई विकास परियोजनाओं के उद्धघाटन व शिलान्यास भी किये।