जीएमडीए व माता शीतला देवी स्थल बोर्ड को दी जिम्मेदारी
गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। मुख्यमंत्री ने वीरवार को सेक्टर-52 स्थित आरडी सिटी में जलवायु संरक्षण समिति द्वारा आयोजित ‘हरित गुरुग्राम-एक प्रयास 2017’ कार्यक्रम में पौधारोपण के बाद लोगों को संबोधित किया। सेक्टर-53 में सरस्वती कुंज में पौधारोपण कर समिति द्वारा 10 लाख पौधे लगाने की मुहिम की शुरुआत की तथा करीब 15 करोड़ रुपये की छह विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम में अनेक विकास कार्य प्रगति पर है। जिसके परिणाम जल्द ही लोगों को मिलेंगे।
सकारात्मक निर्णय की उम्मीद
उन्होंने आयुध डिपो के 900 मीटर परिधि क्षेत्र में बिजली देने की मांग पर कहा कि पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय में विशेष अनुमति याचिका दायर की हुई है, जिस पर हाईकोर्ट से सकारात्मक निर्णय आने की उम्मीद है।
आरडी सिटी में 66 केवी सब-स्टेशन की मांग पर उन्होंने कहा कि इस सब-स्टेशन का निर्माण डेवल्पर्स द्वारा किया जाएगा। इसके लिए डेवल्पर्स को दो महीने का समय और दिया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने आरडी सिटी निवासी अदिती राव व वंशिका अरोड़ा को एम्स व नीट की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने पर एक-एक पौधा देकर सम्मानित किया।
जल्द शुरू होगा कार्य
उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में बनने वाले मैडिकल कॉलेज के लिए जगह का चयन होगा, जिसके बाद तीनों संस्थाएं मिलकर मेडिकल कॉलेज का निर्माण करेंगी। इस कार्य में नगर निगम द्वारा 40 प्रतिशत, महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा 40 प्रतिशत व श्रीमाता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा 20 प्रतिशत की राशि खर्च की जाएगी।
सीएम ने किया परियोजनाआें का शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने हरित गुरुग्राम-एक प्रयास 2017 कार्यक्रम में चार बूस्टिंग स्टेशनों, एक सामुदायिक केन्द्र तथा एक फुटआॅवर ब्रिज का शिलान्यास किया। तूड़ा मंडी में बनाए जाने वाला बूस्टिंग स्टेशन के निर्माण पर 4 करोड़ 74 लाख रुपये, गऊशाला मैदान महावीर चौंक पर बनने वाले बूस्टिंग स्टेशन पर 2 करोड़ 58 लाख रुपये,
सैक्टर-7 एक्सटेंशन के सामुदायिक केन्द्र में बनने वाले बूस्टिंग स्टेशन पर 3 करोड़ 32 लाख रुपये तथा गांव वजीराबाद में बनाए जाने वाले बूस्टिंग स्टेशन के निर्माण पर लगभग 98 लाख 85 हजार रुपये की राशि खर्च होगी। इसके अलावा, सैक्टर-52ए वजीराबाद में सामुदायिक केन्द्र का निर्माण 1 करोड़ रुपये तथा सेक्टर-52 में बनने वाले फुटओवर ब्रिज के निर्माण पर लगभग 2.5 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी।
गुरुग्राम में तेजी से हो रहा विकास: अग्रवाल
गुरुग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि इस समय गुरुग्राम शहर में विकास तेजी से हो रहा है, लेकिन विकास के साथ साथ हमें पर्यावरण सरंक्षण पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। केवल कं करीट की इमारतें विकास की द्योतक नही हैं बल्कि जीवन के लिए स्वच्छ वातावरण भी आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि जलवायु संरक्षण समिति ने गुरुग्राम में जो 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य लिया है वह काबिले तारीफ है। सरकार ने भी हर घर हरियाली व हर गांव पेड़ की छांव जैसी योजनाएं चलाकर आम जनता को भी पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने का कार्य किया है। कार्यक्रम में जलवायु संरक्षण समिति के अध्यक्ष सुखबीर चौहान ने मुख्यमंत्री व अन्य अतिथियों का कार्यक्रम में पहुंचने पर धन्यवाद किया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।